भोपालगढ़ (जोधपुर). वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण के कारण चल रहे लॉकडाउन से उपजे हालातों में परेशान लोगों की मदद के लिए लगातार लोग और राजनीतिक दल आगे आ रहे हैं. इसी कड़ी में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी भी आगे आई है. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने प्रदेश में कोरोना वायरस के लॉकडाउन के बीच राजस्थान में फंसे प्रवासियों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.
पढ़ें: टोंक में सर्वे करने गई महिलाओं की टीम पर हमला, 10 के खिलाफ मामला दर्ज
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग के निर्देशों के बाद पार्टी की युवा विंग और आईटी विंग ने 70 से अधिक नंबर की एक सूची खास तौर पर प्रवासी राजस्थानियों के मदद के लिए जारी की है. भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की अगुवाई में राजस्थान के बाहर विभिन्न प्रांतों में रह रहे मजदूर व कामगारों को चिकित्सा और भोजन की कोई समस्या नहीं आए इसके लिए यह हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता संबंधित प्रवासी की आपस में समन्वय स्थापित करके मदद करेंगे.
पढ़ें: 'कोरोना की दवाई एहतियात है...' गाकर राजसमंद की दो बहनों ने दिया कोरोना से बचाव का संदेश
वहीं, विधायक गर्ग ने सोशल मीाडिया पर लगातार सक्रिय रहकर लोगों से लॉकडाउन की सख्ती से पालना करने और घरों में ही रहने की अपील की है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पुखराज गर्ग ने कहा कि संकट की इस घड़ी में मिलकर कोरोना को हराना है.