फलोदी(जोधपुर). मादक पदार्थों (Narcotics) की तस्करी के लिए तस्कर तरह-तरह के हथकंडे आजमाते हैं .ऐसा ही एक मामला जिले के बाप थाना क्षेत्र से सामने आया है जहां पुलिस ने जमीन में गाडे़ हुए 45.200 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त को जब्त किया है. जानकारी के अनुसार बाप पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सरहद नेवा में स्थित एक रहवासी ढाणी के खेत की जमीन से इन मादक पदार्थों को जब्त किया है.
पढें : चित्तौड़गढ़: 4 क्विंटल डोडा चूरा और 1 किलो अफीम जब्त, 3 तस्कर गिरफ्तार
मामले पर जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया कि मुखबिर से अवैध मादक पदार्थ और उनके सप्लायरों के बारे सूचना मिली. जिसके बाद वृताधिकारी (Circle Officer) पारस सोनी के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए पुलिस निरीक्षक देरावरसिंह भाटी, बाप पुलिस थानाधिकारी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और नेवा वाली डिग्गी निवासी शंकरलाल पुत्र भजनाराम के रहवासी ढाणी के खेत की जमीन में गाड़ रखे करीब 45.200 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त से भरे कट्टों को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.