जोधपुर के सभी प्रमुख चौराहों, रेलवे स्टेशन, हाई कोर्ट एयरपोर्ट सहित अलग-अलग इलाकों में पुलिस के जवान हथियार लेकर तैनात हैं. साथ ही आने जाने वाले सभी वाहनों की गहनता से जांच की जा रही है. इसी के चलते मंगलवार को सुबह से ही राजस्थान हाई कोर्ट मुख्य पीठ में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. राजस्थान हाई कोर्ट के मुख्य द्वार के बाहर पुलिस के जवान हथियार लेकर तैनात हैं तथा कोर्ट परिसर के अंदर आने जाने वाले वाहनों की जांच करके ही प्रवेश दिया जा रहा था.
रेलवे स्टेशन पर भी सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है. स्टेशन पर आने वाले सभी यात्रियों का समान की तलाशी ली जा रही है. पुलिस अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड का जायजा लिया और वहां लगे सीसीटीवी कैमरे रूम को भी चेक किया. साथ ही निर्देश दिए की सीसीटीवी के जरिए संदिग्ध लोगों पर निगरानी रखी जाए और संदिग्ध व्यक्ति दिखते ही तुरंत पुलिस और उच्च अधिकारियों को सूचना दी जाए.