जोधपुर. प्रतापनगर थाना इलाके के बलदेव नगर निवासी एक नाबालिग और मोहल्ले की ही लड़की का प्रेम-प्रसंग चल रहा था. मंगलवार को नाबालिग लड़के के पास लड़की का फोन आया और उसने उसे कैफे में बुलाया. इस दौरान जैसे ही वह लड़की से मिलने कैफे में पहुंचा तो वहां लड़की के रिश्तेदारों ने ना केवल नाबालिग के साथ मारपीट की, बल्कि लड़की के साथ आई युवती को भी जमकर पीटा गया.
पीड़ित की मानें तो इसके बाद चाकू की नोक पर जबरन उसे बाइक पर लड़की के घर ले गए. जहां आरोपी युवकों ने ना केवल उसके बल्कि लड़की के साथ आई युवती से भी घर में बंधक बनाकर मारपीट की. इसके बाद एक युवक पास के सैलून की दुकान से मशीन लेकर आया और उसके बाल काट दिए. इसके बाद उसके परिजनों को बुलाकर ना केवल उसे मारने की धमकी दी बल्कि सुधर जाने की नसीहत देकर परिजनों के साथ घर भेज दिया.
पढ़ें- जयपुरः अवैध खनन के खिलाफ राजस्व और खनन विभाग की संयुक्त कार्रवाई, 6 वाहन जब्त
इस बीच पीड़ित के चाचा ने प्रतापनगर थाना पुलिस को सूचना दी, लेकिन परिजन डर के मारे पुलिस को कोई कार्रवाई नहीं कहने की बात कहकर चले गए. पीड़ित के पिता का कहना है, कि वह गरीब हैं और रोज कमाकर रोज खाने वाले हैं. जबकि लड़की के पिता की ऊंची पहुंच है. ऐसे में डर के मारे वह पुलिस के पास नहीं गए.