ETV Bharat / state

जोधपुर में तीज के अवसर पर घर-घर हुआ गणगौर पूजन, समाज भवन में हुए बडे़ आयेाजन

राजस्थान के जोधपुर में तीज के अवसर पर गणगौर का पूजन बड़ी श्रद्धा के साथ किया जा रहा है. इस दौरान समाज भवन में हुए बडे़ आयेाजन हुए. इसके बाद शाम को भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी.

gangaur worshiped in house
जोधपुर में तीज के अवसर पर घर-घर हुआ गणगौर पूजन
author img

By

Published : Mar 24, 2023, 3:34 PM IST

जोधपुर में तीज के अवसर पर घर-घर हुआ गणगौर पूजन

जोधपुर. शहर में शुक्रवार से तीज के अवसर गणगौर पूजन किया गया. हर गली मौहल्ले में महिलाएं व युवतियां पूजन कर रही हैं. यह पूजन अगले नौ दिन तक चलेगा. महेश्वरी समाज के जनोपयोगी भवन में इस पूजन का विशेष आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में समाज की महिलाओं ने हिस्सा लिया. यह संख्या 700 से एक हजार बताई जा रही है. समाज के मोहल्लों से महिलाओं के समूह सुबह से ही यहां पूजन के लिए आ रहे हैं.

सजधज कर निकली महिलाएंः पूजन से पहले यहां कलश यात्रा भी निकाली गई. कई महिलाओं ने अपना उद्यापन भी किया. आज महिलाएं घुडला भी लाएंगी. उल्लेखनीय है कि होली के दूसरे दिन गणगौर का पूजन शुरू हो जाता है. तीज के दिन विशेष पूजन होता है. इससे पहले ​तीज की पूर्व संध्या पर पूजन करने वाली तीजणियां गवर माता काे जल अर्पण करने की रस्म निभाती हैं. इस पूजन के लिए महिलाएं व युवतियां घर से सजधज कर निकलीं. भवन में माता पार्वती के रूप में गवर व ईशर के रूप में शिव का पूजन किया गया. इसके लिए इनकी प्रतिमाओं के भी शृंगाार भी किए गए. माथे पर लोटियां लेकर गीत गाती महिलाएं शुक्रवार को पूरे दिन इस पूजन में मशगूल रहतीं हैं. इसमें विवाहित अपने सुहाग के जीवन की लंबी कामना व अविवाहित युवतियां अपने लिए अच्छे वर के लिए पूजन करती हैं.

ये भी पढ़ेंः जयपुर में गणगौर के मौके पर ईसर-गौर की महिलाओं ने की पूजा

श्रीमाली समाज में पूजन आज सेः श्रीमाली ब्राह्मण समाज गणगौर का 16 दिन का पूजन करता है. शुक्रवार से यह पूजन प्रारंभ हुआ. चांदपोल स्थि​त शिवबाड़ी में यह पूजन शुरू हुआ. लगातार 16 दिन पूजन चलेगा. इस दौरान प्रतिदिन गणगौर के गीतों की प्रस्तुतियां होंगी एवं श्रेष्ठ स्वांग बनने वाली महिलाओं को सम्मानित भी किया जाता है. तीज के अवसर पर शाम को राखी हाउस से छोटी गणगौर माता की शोभायात्रा निकलेगी. यह यात्रा भीतरी शहर के अलग-अलग हिस्सों में जाएगी. इस गणगौर को सोने से के आभूषणों से सजाया जाएगा.

जोधपुर में तीज के अवसर पर घर-घर हुआ गणगौर पूजन

जोधपुर. शहर में शुक्रवार से तीज के अवसर गणगौर पूजन किया गया. हर गली मौहल्ले में महिलाएं व युवतियां पूजन कर रही हैं. यह पूजन अगले नौ दिन तक चलेगा. महेश्वरी समाज के जनोपयोगी भवन में इस पूजन का विशेष आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में समाज की महिलाओं ने हिस्सा लिया. यह संख्या 700 से एक हजार बताई जा रही है. समाज के मोहल्लों से महिलाओं के समूह सुबह से ही यहां पूजन के लिए आ रहे हैं.

सजधज कर निकली महिलाएंः पूजन से पहले यहां कलश यात्रा भी निकाली गई. कई महिलाओं ने अपना उद्यापन भी किया. आज महिलाएं घुडला भी लाएंगी. उल्लेखनीय है कि होली के दूसरे दिन गणगौर का पूजन शुरू हो जाता है. तीज के दिन विशेष पूजन होता है. इससे पहले ​तीज की पूर्व संध्या पर पूजन करने वाली तीजणियां गवर माता काे जल अर्पण करने की रस्म निभाती हैं. इस पूजन के लिए महिलाएं व युवतियां घर से सजधज कर निकलीं. भवन में माता पार्वती के रूप में गवर व ईशर के रूप में शिव का पूजन किया गया. इसके लिए इनकी प्रतिमाओं के भी शृंगाार भी किए गए. माथे पर लोटियां लेकर गीत गाती महिलाएं शुक्रवार को पूरे दिन इस पूजन में मशगूल रहतीं हैं. इसमें विवाहित अपने सुहाग के जीवन की लंबी कामना व अविवाहित युवतियां अपने लिए अच्छे वर के लिए पूजन करती हैं.

ये भी पढ़ेंः जयपुर में गणगौर के मौके पर ईसर-गौर की महिलाओं ने की पूजा

श्रीमाली समाज में पूजन आज सेः श्रीमाली ब्राह्मण समाज गणगौर का 16 दिन का पूजन करता है. शुक्रवार से यह पूजन प्रारंभ हुआ. चांदपोल स्थि​त शिवबाड़ी में यह पूजन शुरू हुआ. लगातार 16 दिन पूजन चलेगा. इस दौरान प्रतिदिन गणगौर के गीतों की प्रस्तुतियां होंगी एवं श्रेष्ठ स्वांग बनने वाली महिलाओं को सम्मानित भी किया जाता है. तीज के अवसर पर शाम को राखी हाउस से छोटी गणगौर माता की शोभायात्रा निकलेगी. यह यात्रा भीतरी शहर के अलग-अलग हिस्सों में जाएगी. इस गणगौर को सोने से के आभूषणों से सजाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.