ETV Bharat / state

मोदी के मंत्री ने Indian Air Force Day 2022 पर लगाई पाक विमान की तस्वीर

भारतीय वायु सेना दिवस 2022 (Indian Air Force Day 2022) पर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के ट्विटर हैंडल से बधाई संदेश जारी की गई. लेकिन इस बधाई संदेश में पाकिस्तानी लड़ाकू विमान F16 का फोटो लगाया गया, जिसके बाद शेखावत ट्विटर पर जमकर ट्रोल हुए.

Shekhawat used photo of Pakistani aircraft F16
Shekhawat used photo of Pakistani aircraft F16
author img

By

Published : Oct 8, 2022, 1:28 PM IST

जोधपुर. पूरा देश आज भारतीय वायु सेना दिवस 2022 (Indian Air Force Day 2022 ) मना रहा है. इस मौके पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्विटर पर बधाई संदेश प्रेषित किया. शेखावत ने जिस लड़ाकू विमान की फोटो लगाई दावा किया जा रहा है कि वह फोटो F-16 लड़ाकू विमान (Shekhawat used photo of Pakistani aircraft F16) का है, जो अमेरिका द्वारा पाकिस्तान को दिया गया है.

शेखावत के संदेश के नीचे कई लोगों ने जवाब दिया है. जिसमें कई पाकिस्तानी भी हैं. उन्होंने लिखा है कि यह जहाज जब तक आपको मिले तब तक अपने पोस्टर में इसका उपयोग करें. कुछ भारतीय यूजर्स ने भी लिखा कि हम कब से F-16 काम में लेने लग गए. एक पाकिस्तानी यूजर्स ने तो फेंक इंडियन एयर फोर्स डे का वीडियो भी शेयर कर दिया.

Shekhawat used photo of Pakistani aircraft F16
पाकिस्तानियों ने किया ट्रोल

पढ़ें- Air Force Day 2022: इंडियन एयरफोर्स 90वां स्थापना दिवस आज, रंगारंग कार्यक्रम शुरू

वहीं, कई भारतीय जिसने भी यह ट्वीट (Gajendra Singh Shekhawat Tweet) हटाने की बात लिखी इसके कुछ देर बाद शेखावत के ट्विटर हैंडल से यह ट्वीट डिलीट कर दिया गया. लेकिन तब तक पूरे देश दुनिया में लोगों ने मोदी के मंत्री की चूक देख ली. खास बात यह भी है कि एफ 16 का फोटो केवल शेखावत के ट्विटर हैंडल पर ही उपयोग नहीं हुई है. कई लोगों ने इस फोटो का इस्तेमाल शुभकामना संदेश के लिए किया.

Shekhawat used photo of Pakistani aircraft F16
ट्विटर पर ट्रोल हुए मोदी के मंत्री

जोधपुर. पूरा देश आज भारतीय वायु सेना दिवस 2022 (Indian Air Force Day 2022 ) मना रहा है. इस मौके पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्विटर पर बधाई संदेश प्रेषित किया. शेखावत ने जिस लड़ाकू विमान की फोटो लगाई दावा किया जा रहा है कि वह फोटो F-16 लड़ाकू विमान (Shekhawat used photo of Pakistani aircraft F16) का है, जो अमेरिका द्वारा पाकिस्तान को दिया गया है.

शेखावत के संदेश के नीचे कई लोगों ने जवाब दिया है. जिसमें कई पाकिस्तानी भी हैं. उन्होंने लिखा है कि यह जहाज जब तक आपको मिले तब तक अपने पोस्टर में इसका उपयोग करें. कुछ भारतीय यूजर्स ने भी लिखा कि हम कब से F-16 काम में लेने लग गए. एक पाकिस्तानी यूजर्स ने तो फेंक इंडियन एयर फोर्स डे का वीडियो भी शेयर कर दिया.

Shekhawat used photo of Pakistani aircraft F16
पाकिस्तानियों ने किया ट्रोल

पढ़ें- Air Force Day 2022: इंडियन एयरफोर्स 90वां स्थापना दिवस आज, रंगारंग कार्यक्रम शुरू

वहीं, कई भारतीय जिसने भी यह ट्वीट (Gajendra Singh Shekhawat Tweet) हटाने की बात लिखी इसके कुछ देर बाद शेखावत के ट्विटर हैंडल से यह ट्वीट डिलीट कर दिया गया. लेकिन तब तक पूरे देश दुनिया में लोगों ने मोदी के मंत्री की चूक देख ली. खास बात यह भी है कि एफ 16 का फोटो केवल शेखावत के ट्विटर हैंडल पर ही उपयोग नहीं हुई है. कई लोगों ने इस फोटो का इस्तेमाल शुभकामना संदेश के लिए किया.

Shekhawat used photo of Pakistani aircraft F16
ट्विटर पर ट्रोल हुए मोदी के मंत्री
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.