ETV Bharat / state

बिलाड़ा में चौथा कोरोना संक्रमित आने के बाद प्रशासन अलर्ट, संपर्क में आए लोगों की कर रहा है जांच - जोधपुर में कोरोना पॉजिटिव

जोधपुर के बिलाड़ा में पिछले 5 दिनों में चौथा कोरोना पॉजिटिव मिला है. जिसके बाद प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है और पॉजिटिव आए मरीजों के संपर्क में आए लोगों की जांच करने में जुटा है.

जोधपुर में कोरोना जांच, corona screening in jodhpur
जोधपुर में प्रशासन अलर्ट
author img

By

Published : May 6, 2020, 4:28 PM IST

बिलाड़ा (जोधपुर). बिलाड़ा के ग्रामीण इलाके में पिछले पांच दिनों में चौथा कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. 25 अप्रैल को जोधपुर क्वॉरेंटाइन सेंटर से पीपाड़ लाए 29 जमातियों में से दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बाकी बचे अन्य जमातियों को प्रशासन ने पुनः जोधपुर भेज दिया था. प्रशासन कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री खंगालकर जांच करने में जुटा हुआ है.

हॉट स्पॉट और रेड जोन बना जोधपुर शहर देश भर में फैल रहे कोरोना संक्रमण की टॉप टेन श्रेणी में भी शामिल हो गया है. जिले के ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. बता दें कि पिछले पांच दिनों में बिलाड़ा क्षेत्र के कोसाना, बुचकला, कापरड़ा और नानण गांव से कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने के बाद प्रशासन और ग्रामीणों में हड़कंप मचा हुआ है.

इन गांवों में दनादन दौड़ती एम्बुलेंस और पुलिस वाहनों से हर कोई चकित है. चिकित्सा विभाग कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए लोगों के सैंपल लेकर संदिग्ध लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर या होम क्वॉरेंटाइन करने में लगा हुआ है.

पढ़ें: जयपुर के SMS अस्पताल में प्लाज्मा थैरेपी का ट्रायल सफल, 2 मरीज हुए ठीक

वहीं दूसरी ओर पुलिस विभाग मुस्तैद होकर जिला प्रशासन और उप जिला मजिस्ट्रेट के निर्देशानुसार कन्टेंनमेंट घोषित कोसाना, बुचकला, सिन्धीपुरा, खांगटा, साथीन एरिया में बेरिकेटिंग लगा दिए गए हैं.

आंशिक लापरवाही पड़ गयी भारी...

पीपाड़ प्रशासन की हल्की लापरवाही आमजन के लिए अब भारी पड़ती दिख रही है. बता दें कि 24 और 25 अप्रैल को जोधपुर से पीपाड़ शहर में आए 29 जमाती और मंगलवार देर रात को आए कापरड़ा और नानण गांव के दो पॉजिटिव मरीज कोरोना हॉटस्पॉट एरिया जोधपुर से गांव आए थे.

यह दोनों मरीज लॉकडाउन 1 के दौरान कापरड़ा और नानण गांव आए थे. जिनका स्थानीय लोगों की ओर से विरोध करने पर प्रशासन ने उसी समय फिर से जोधपुर शहर भेज दिया था. जहां उनकी जांच रिपोर्ट मंगलवार 5 मई को पॉजिटिव निकली.

पढ़ें: आखिरकार एक मरीज को क्यूं कहना पड़ा कि 'मैं कोरोना पॉजिटिव हूं...'

वहीं दूसरी ओर 25 अप्रैल को जोधपुर के आगणवा क्वॉरेंटाइन सेंटर से पीपाड़ शहर और सिन्धीपुरा मदरसे में भेजे 29 जमातियों में से दो की जांच रिपोर्ट बीते शुक्रवार और रविवार को पॉजिटिव आई. जिसके बाद दोनों मरीजों को जोधपुर क्वॉरेंटाइन किया गया था. जबकि इनके साथ के 27 अन्य जमाती जो महाराष्ट्र, यूपी, जम्मू कश्मीर, हैदराबाद के होने पर सिंधीपुरा भाखरी मदरसे में बिना प्रशासनिक नियंत्रण के रह रहे थे.

सोमवार को ETV Bharat ने इस मामले पर प्राशमिकता से खबर चलाई. जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और उसी रात तीन एम्बुलेंस की मदद से सभी को जोधपुर बोरानाडा क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजकर मदरसे को खाली करवाया गया.

मरीज के संपर्क में आए लोगों को किया जा रहा होम क्वॉरेंटाइन...

मंगलवार रात को कापरड़ा और नानण गांव में दो कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन पूरी सावधानी बरतता नजर आ रहा है. बुधवार दिन में घरों को सैनिटाइज करने के साथ ही संपर्क में आए लोगों की सूची बनाई जा रही है. वहीं उन लोगों को होम क्वॉरेंटाइन कर घरों पर नोटिस चस्पा किया जा रहा है.

बिलाड़ा (जोधपुर). बिलाड़ा के ग्रामीण इलाके में पिछले पांच दिनों में चौथा कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. 25 अप्रैल को जोधपुर क्वॉरेंटाइन सेंटर से पीपाड़ लाए 29 जमातियों में से दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बाकी बचे अन्य जमातियों को प्रशासन ने पुनः जोधपुर भेज दिया था. प्रशासन कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री खंगालकर जांच करने में जुटा हुआ है.

हॉट स्पॉट और रेड जोन बना जोधपुर शहर देश भर में फैल रहे कोरोना संक्रमण की टॉप टेन श्रेणी में भी शामिल हो गया है. जिले के ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. बता दें कि पिछले पांच दिनों में बिलाड़ा क्षेत्र के कोसाना, बुचकला, कापरड़ा और नानण गांव से कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने के बाद प्रशासन और ग्रामीणों में हड़कंप मचा हुआ है.

इन गांवों में दनादन दौड़ती एम्बुलेंस और पुलिस वाहनों से हर कोई चकित है. चिकित्सा विभाग कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए लोगों के सैंपल लेकर संदिग्ध लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर या होम क्वॉरेंटाइन करने में लगा हुआ है.

पढ़ें: जयपुर के SMS अस्पताल में प्लाज्मा थैरेपी का ट्रायल सफल, 2 मरीज हुए ठीक

वहीं दूसरी ओर पुलिस विभाग मुस्तैद होकर जिला प्रशासन और उप जिला मजिस्ट्रेट के निर्देशानुसार कन्टेंनमेंट घोषित कोसाना, बुचकला, सिन्धीपुरा, खांगटा, साथीन एरिया में बेरिकेटिंग लगा दिए गए हैं.

आंशिक लापरवाही पड़ गयी भारी...

पीपाड़ प्रशासन की हल्की लापरवाही आमजन के लिए अब भारी पड़ती दिख रही है. बता दें कि 24 और 25 अप्रैल को जोधपुर से पीपाड़ शहर में आए 29 जमाती और मंगलवार देर रात को आए कापरड़ा और नानण गांव के दो पॉजिटिव मरीज कोरोना हॉटस्पॉट एरिया जोधपुर से गांव आए थे.

यह दोनों मरीज लॉकडाउन 1 के दौरान कापरड़ा और नानण गांव आए थे. जिनका स्थानीय लोगों की ओर से विरोध करने पर प्रशासन ने उसी समय फिर से जोधपुर शहर भेज दिया था. जहां उनकी जांच रिपोर्ट मंगलवार 5 मई को पॉजिटिव निकली.

पढ़ें: आखिरकार एक मरीज को क्यूं कहना पड़ा कि 'मैं कोरोना पॉजिटिव हूं...'

वहीं दूसरी ओर 25 अप्रैल को जोधपुर के आगणवा क्वॉरेंटाइन सेंटर से पीपाड़ शहर और सिन्धीपुरा मदरसे में भेजे 29 जमातियों में से दो की जांच रिपोर्ट बीते शुक्रवार और रविवार को पॉजिटिव आई. जिसके बाद दोनों मरीजों को जोधपुर क्वॉरेंटाइन किया गया था. जबकि इनके साथ के 27 अन्य जमाती जो महाराष्ट्र, यूपी, जम्मू कश्मीर, हैदराबाद के होने पर सिंधीपुरा भाखरी मदरसे में बिना प्रशासनिक नियंत्रण के रह रहे थे.

सोमवार को ETV Bharat ने इस मामले पर प्राशमिकता से खबर चलाई. जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और उसी रात तीन एम्बुलेंस की मदद से सभी को जोधपुर बोरानाडा क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजकर मदरसे को खाली करवाया गया.

मरीज के संपर्क में आए लोगों को किया जा रहा होम क्वॉरेंटाइन...

मंगलवार रात को कापरड़ा और नानण गांव में दो कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन पूरी सावधानी बरतता नजर आ रहा है. बुधवार दिन में घरों को सैनिटाइज करने के साथ ही संपर्क में आए लोगों की सूची बनाई जा रही है. वहीं उन लोगों को होम क्वॉरेंटाइन कर घरों पर नोटिस चस्पा किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.