ETV Bharat / state

जोधपुर: किसानों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन, 11 सूत्रीय मांगों को लेकर एडीएम को सौंपा ज्ञापन

author img

By

Published : Aug 24, 2020, 7:00 PM IST

24 घंटे का लॉकडाउन खत्म होने के बाद सोमवार को किसानों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोरोना काल में बिजली बिलों की माफी व सब्सिडी को लेकर एडीएम कार्यालय के आगे विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री शंभू सिंह खेतासर और पूर्व विधायक भैराराम सियोल के नेतृत्व में किसानों द्वारा 11 सूत्रीय मांगों को लेकर एडीएम को ज्ञापन सौंपा गया.

Protest in Jodhpur, Osian BJP News
किसानों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

ओसियां (जोधपुर). जिले के ओसियां 24 घंटे का सम्पूर्ण लॉकडाउन पूर्ण होने पर सोमवार को किसानों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. किसानों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिजली बिल माफी समेत 11 सूत्रीय मांगों को लेकर एडीएम को ज्ञापन सौंपा.

किसानों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

कोरोना काल में बिजली बिलों की माफी, सब्सिडी, ऋण माफी सहित विभिन्न मांगों को लेकर किसान व भाजपा कार्यकर्ता एसडीएम कार्यालय के आगे इकट्ठे हुए और सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. पूर्व कैबिनेट मंत्री शंभू सिंह खेतासर, पूर्व विधायक भैराराम सियोल व भाजपा देहात जिलाध्यक्ष जगराम विश्नोई के नेतृत्व में 11 सूत्रीय मांगों को लेकर एडीएम को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा गया. जिस पर एडीएम ने किसानों व भाजपा कार्यकर्ताओं को उनकी मांगों को जिला प्रशासन व सरकार तक पहुंचाकर जल्द समाधान का आश्वासन दिया.

पढ़ें- जयपुर: प्राइवेट बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन ने सरकार से की 11 सूत्रीय मांग

किसानों व भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से ज्ञापन सौंपने के बाद पूर्व विधायक भैराराम सियोल ने एसडीएम पर विधायक के दबाव में किसानों की आवाज दबाने का आरोप लगाते हुए कहा कि मैंने किसी प्रकार की गाइडलाइन का उल्लंघन नहीं किया. फिर भी मेरे विरुद्ध मथानिया थाने में मुकदमा दर्ज किया गया. उन्होंने कहा कि मैंने कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए क्षेत्र में जाकर किसानों की विभिन्न समस्याओं को सुना और ज्ञापन लिए. फिर भी अगर प्रशासन व पुलिस के अधिकारी मुझे गिरफ्तार करना चाहें, तो आज कर लें.

वहीं पुलिस प्रशासन भी किसान आंदोलन को लेकर पूरी तरह से सर्तक रहा. एडीएम फलोदी हाकम खां, ओसियां एसडीएम रतनलाल रेगर, एडिशनल एसपी फलोदी दीपक कुमार, डिप्टी दिनेश कुमार मीणा, ओसियां थानाधिकारी बाबूराम डेलू, मतोड़ा थानाधिकारी नेमाराम ईनाणिया आदि भारी पुलिस जाप्ते के साथ तैनात रहे.

पढ़ें- अजमेर में किसानों का 'हल्ला बोल' जारी, रैली निकालकर संभागीय आयुक्त को सौंपा मांग पत्र

गौरतलब है कि किसानों के समर्थन में विभिन्न मांगों को लेकर पूर्व विधायक द्वारा गांव-गांव, ढाणी-ढाणी जनसंपर्क कर रविवार को पूरे विधानसभा क्षेत्र में सम्पूर्ण लॉकडाऊन रखा गया, जिसके अन्तर्गत ओसियां, तिंवरी, मथानिया कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्र में भी मंडियां व बाजार पूर्णतया बंद रहे.

ओसियां (जोधपुर). जिले के ओसियां 24 घंटे का सम्पूर्ण लॉकडाउन पूर्ण होने पर सोमवार को किसानों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. किसानों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिजली बिल माफी समेत 11 सूत्रीय मांगों को लेकर एडीएम को ज्ञापन सौंपा.

किसानों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

कोरोना काल में बिजली बिलों की माफी, सब्सिडी, ऋण माफी सहित विभिन्न मांगों को लेकर किसान व भाजपा कार्यकर्ता एसडीएम कार्यालय के आगे इकट्ठे हुए और सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. पूर्व कैबिनेट मंत्री शंभू सिंह खेतासर, पूर्व विधायक भैराराम सियोल व भाजपा देहात जिलाध्यक्ष जगराम विश्नोई के नेतृत्व में 11 सूत्रीय मांगों को लेकर एडीएम को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा गया. जिस पर एडीएम ने किसानों व भाजपा कार्यकर्ताओं को उनकी मांगों को जिला प्रशासन व सरकार तक पहुंचाकर जल्द समाधान का आश्वासन दिया.

पढ़ें- जयपुर: प्राइवेट बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन ने सरकार से की 11 सूत्रीय मांग

किसानों व भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से ज्ञापन सौंपने के बाद पूर्व विधायक भैराराम सियोल ने एसडीएम पर विधायक के दबाव में किसानों की आवाज दबाने का आरोप लगाते हुए कहा कि मैंने किसी प्रकार की गाइडलाइन का उल्लंघन नहीं किया. फिर भी मेरे विरुद्ध मथानिया थाने में मुकदमा दर्ज किया गया. उन्होंने कहा कि मैंने कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए क्षेत्र में जाकर किसानों की विभिन्न समस्याओं को सुना और ज्ञापन लिए. फिर भी अगर प्रशासन व पुलिस के अधिकारी मुझे गिरफ्तार करना चाहें, तो आज कर लें.

वहीं पुलिस प्रशासन भी किसान आंदोलन को लेकर पूरी तरह से सर्तक रहा. एडीएम फलोदी हाकम खां, ओसियां एसडीएम रतनलाल रेगर, एडिशनल एसपी फलोदी दीपक कुमार, डिप्टी दिनेश कुमार मीणा, ओसियां थानाधिकारी बाबूराम डेलू, मतोड़ा थानाधिकारी नेमाराम ईनाणिया आदि भारी पुलिस जाप्ते के साथ तैनात रहे.

पढ़ें- अजमेर में किसानों का 'हल्ला बोल' जारी, रैली निकालकर संभागीय आयुक्त को सौंपा मांग पत्र

गौरतलब है कि किसानों के समर्थन में विभिन्न मांगों को लेकर पूर्व विधायक द्वारा गांव-गांव, ढाणी-ढाणी जनसंपर्क कर रविवार को पूरे विधानसभा क्षेत्र में सम्पूर्ण लॉकडाऊन रखा गया, जिसके अन्तर्गत ओसियां, तिंवरी, मथानिया कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्र में भी मंडियां व बाजार पूर्णतया बंद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.