ETV Bharat / state

जोधपुरः पंचायत चुनाव में खपत किया जाने वाला 20 लाख का डोडा पोस्त बरामद, 1 तस्कर गिरफ्तार - जोधपुर में नशा तस्करी

आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर जोधपुर में मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को पुलिस थाना खेड़ापा व जिला स्पेशल टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पंचायत चुनाव के लिए भारी मात्रा में लाए गए अवैध डोडा-पोस्त को बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.

drug trafficking in Jodhpur, जोधपुर न्यूज
पंचायत चुनाव में खपत किया जाने वाला 20 लाख का डोडा पोस्त बरामद
author img

By

Published : Dec 19, 2019, 9:29 PM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर). आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर जिले में मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को पुलिस थाना खेड़ापा व जिला स्पेशल टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पंचायत चुनाव के लिए भारी मात्रा में लाए गए अवैध डोडा-पोस्त को बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.

पंचायत चुनाव में खपत किया जाने वाला 20 लाख का डोडा पोस्त बरामद

जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण राहुल बारहट ने बताया कि स्पेशल टीम और खेड़ापा पुलिस ने वृत्ताधिकारी भोपालगढ़ धर्मेन्द्र डूकिया के निर्देशन में थानाधिकारी केशाराम और स्पेशल टीम जोधपुर ग्रामीण ने सूचना के आधार पर पुलिस ने जोधपुर की ढाणी में दबिश देकर रामदीन पुत्र मलाराम के यहां से 309 किलो डोडा-पोस्त बरामद कर उसे गिरफ्तार किया है.

पढ़ें- अलवर : पुलिस के शिकंजे में हत्यारा, युवक के सिर में मारी थी गोली

बरामद डोडा-पोस्त का अनुमानित बाजार मूल्य 20 लाख रुपये है. पुलिस गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ कर रही है, जिससे डोडा पोस्त की तस्करी में शामिल मुख्य मुलजिमानों की पहचान कर कार्रवाई की जा सके. वहीं पूछताछ में तस्कर ने बताया कि उक्त डोडा पोस्त आगामी पंचायत चुनाव के लिए स्थानीय तस्करों को सप्लाई हेतु लाया गया था. प्रकरण का अग्रिम अनुसंधान की जिम्मेदारी भोपालगढ़ थानाधिकारी राजेन्द्र खदाव को दी गई है.

डोडा-पोस्त के लिए बनाया तहखाना

तस्कर रामदीन पुत्र मलाराम साहू ने अवैध मादक पदार्थ भंडारण के लिए अपने रहवासी मकान के पीछे लगे बाड़े की दीवारें उंची करके बाड़े के अन्दर तहखाना बना रखा था. इसमें ही डोडा पोस्त के कट्टे जमा कर रखे थे. जिसे पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण ने केसाराम थानाधिकारी खेड़ापा व जिला स्पेशल टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है.

भोपालगढ़ (जोधपुर). आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर जिले में मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को पुलिस थाना खेड़ापा व जिला स्पेशल टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पंचायत चुनाव के लिए भारी मात्रा में लाए गए अवैध डोडा-पोस्त को बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.

पंचायत चुनाव में खपत किया जाने वाला 20 लाख का डोडा पोस्त बरामद

जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण राहुल बारहट ने बताया कि स्पेशल टीम और खेड़ापा पुलिस ने वृत्ताधिकारी भोपालगढ़ धर्मेन्द्र डूकिया के निर्देशन में थानाधिकारी केशाराम और स्पेशल टीम जोधपुर ग्रामीण ने सूचना के आधार पर पुलिस ने जोधपुर की ढाणी में दबिश देकर रामदीन पुत्र मलाराम के यहां से 309 किलो डोडा-पोस्त बरामद कर उसे गिरफ्तार किया है.

पढ़ें- अलवर : पुलिस के शिकंजे में हत्यारा, युवक के सिर में मारी थी गोली

बरामद डोडा-पोस्त का अनुमानित बाजार मूल्य 20 लाख रुपये है. पुलिस गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ कर रही है, जिससे डोडा पोस्त की तस्करी में शामिल मुख्य मुलजिमानों की पहचान कर कार्रवाई की जा सके. वहीं पूछताछ में तस्कर ने बताया कि उक्त डोडा पोस्त आगामी पंचायत चुनाव के लिए स्थानीय तस्करों को सप्लाई हेतु लाया गया था. प्रकरण का अग्रिम अनुसंधान की जिम्मेदारी भोपालगढ़ थानाधिकारी राजेन्द्र खदाव को दी गई है.

डोडा-पोस्त के लिए बनाया तहखाना

तस्कर रामदीन पुत्र मलाराम साहू ने अवैध मादक पदार्थ भंडारण के लिए अपने रहवासी मकान के पीछे लगे बाड़े की दीवारें उंची करके बाड़े के अन्दर तहखाना बना रखा था. इसमें ही डोडा पोस्त के कट्टे जमा कर रखे थे. जिसे पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण ने केसाराम थानाधिकारी खेड़ापा व जिला स्पेशल टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है.

Intro:भोपालगढ़ क्षेत्र के खेड़ापा पुलिस की ओर से पंचायत राज चुनाव को लेकर स्पेशल टीम ने एक के डोडा पोस्ट बरामद किया, एक तस्कर गिरफ्तारBody:आगामी पंचायत चुनाव के मध्यनजर जिले में मादक पदार्थो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को पुलिस थाना खेड़ापा व जिला स्पेषल टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए पंचायत चुनाव हेतु भारी मात्रा में लाए गए अवैध डोडा-पोस्त बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। Conclusion:भारी मात्रा में डोडा पोस्त बरामद, एक तस्कर गिरफतारअनुमानित कीमत 20 लाख रुपए
- पंचायत चुनाव के लिए खेप लाने की आशंका
भोपालगढ़।
आगामी पंचायत चुनाव के मध्यनजर जिले में मादक पदार्थो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को पुलिस थाना खेड़ापा व जिला स्पेषल टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए पंचायत चुनाव हेतु भारी मात्रा में लाए गए अवैध डोडा-पोस्त बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण राहुल बारहट ने बताया कि आगामी पंचायत चुनाव के मध्यनजर चलाये जा रहे अभियान के तहत जिले कर स्पेषल टीम एवं खेड़ापा पुलिस ने वृताधिकारी भोपालगढ़ धर्मेन्द्र डूकिया के निर्देषन में थानाधिकारी केसाराम एवम् स्पेषल टीम जोधपुर ग्रामीण ने स्पेषल टीम की सूचना के आधार पर रामदीन पुत्र मलाराम साहू जाट उम्र 32 वर्ष निवासी महादेव नगर, लवेरा कंला, खेड़ापा जोधपुर की ढ़ाणी पर दबिंश देकर 309 किलोग्राम डोडा-पोंस्त बरामद कर तस्कर रामदीन साहू को गिरफ्तार किया। बरामद डोडा-पोस्त का बाजार मूल्य अनुमानित कीमत 20 लाख रूपये है। पुलिस गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ कर रही है, जिससे उसके द्वारा किये जा रहे डोडा पोस्त की तस्करी में शामिल मुख्य मुलजिमानों की पहचान कर कार्यवाही की जा सके। वहीं पूछताछ में तस्कर ने बताया की उक्त डोडा पोस्त आगामी पंचायत चुनाव के लिये स्थानीय तस्करों को सप्लाई हेतु लाया गया था। प्रकरण का अग्रिम अनुसंधान थानाधिकारी पुलिस थाना भोपालगढ़ राजेन्द्र खदाव को दी गई है। ---डोडापोस्त हेतु बनाया तहखाना ---
तस्कर रामदीन पुत्र मलाराम साहू द्वारा अवैध मादक पदार्थ संग्रह हेतु अपने रहवासी मकान के पीछे लगे बाड़े की दीवारें उंची करके बाड़े के अन्दर तहखाना बना रखा था। और इसमें ही डोडा पोस्त के कट्टे जमा कर रखे थे। जिसे पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण ने केसाराम उ.नि. थानाधिकारी खेड़ापा व जिला स्पेषल टीम प्रभारी अमानाराम, श्रवणकुमार, चिमनाराम, देवाराम विष्नोई, झूमरराम विष्नोई, मोहनराम व मदनलाल के साथ थाना जाब्ता के जगदीश, डालाराम, रामकिषोर, ओमप्रकाष, राकेष विष्नोई व सीता को पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।

बाईट---केशाराम, थाना प्रभारी खेड़ापा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.