भोपालगढ़ (जोधपुर). जिले में पिछले 3 महीनों में 2 कन्या भ्रूण हत्याएं हो चुकी हैं. इस बीच कस्बे के जवरीलाल देवड़ा ने बेटी के जन्म पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और भोज का आयोजन करके एक अनूठी पहल की है. वहीं इस कार्यक्रम में पाली के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ ने भी हिस्सा लिया.
बता दें कि जवरीलाल देवड़ा ने बेटी के जन्म पर ठीक उसी तरह खुशियां मनाईं, जिस तरह से बेटे के जन्म पर खुशियां मनाने का रिवाज है. उन्होंने थाली बजाकर लोगों में गुड़ बांटा और भोज करवाकर अपनी खुशी जाहिर की. अपनी इस पहल के जरिए उन्होंने समाज में कन्या भ्रूण हत्या रोकने का संदेश दिया.
पढ़ें: झालावाड़: 3 तस्कर गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा बरामद
वहीं कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे सभी जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए, कहा कि हर व्यक्ति को बेटी के जन्म पर एक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करना चाहिए. जिससे देश में बेटियां सुरक्षित हो सकें. इस दौरान कार्यक्रम में पाली पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश जाखड़, सरपंच पति जय प्रकाश देवड़ा, खाद बीज बोर्ड के पूर्व निदेशक भेरूलाल देवड़ा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य मोहनलाल देवड़ा, ग्राम विकास अधिकारी रामनिवास देवड़ा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.