ETV Bharat / state

महापौर कुंती देवड़ा के साथ बदसलूकी, कांग्रेस नेताओं ने कमिश्नर कार्यालय में किया शक्ति प्रदर्शन - महापौर कुंती देवड़ा के साथ बदसलूकी

जोधपुर में नगर निगम उत्तर की महापौर कुंति देवड़ा के साथ बदसलूकी के मामले को लेकर कांग्रेस नेता गुरुवार को कमिश्नर कार्यालय में प्रदर्शन करने पहुंचे. उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.

Misbehave with Mayor Kunti Deora
महापौर कुंती देवड़ा के साथ बदसलूकी, कांग्रेस नेताओं ने कमिश्नर कार्यालय में किया शक्ति प्रदर्शन
author img

By

Published : Apr 27, 2023, 8:26 PM IST

Updated : May 16, 2023, 11:05 AM IST

महापौर से बदसूलकी पर लामबंद हुए कांग्रेस नेता, मिले कमिश्नर से

जोधपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृहनगर में कांग्रेस की महापौर के साथ हिस्ट्रीशीटर द्वारा बदसलूकी के मामले में कांग्रेस ने गुरुवार को कमिश्नर कार्यालय में शक्ति प्रदर्शन किया. कांग्रेस शासित नगर निगम उत्तर की महापौर कुंति देवड़ा के समर्थन में विधायक और कांग्रेस नेता पहुंचे और कड़ी कार्रवाई की मांग की.

कुंति देवड़ा के समर्थन में विधायक मनीषा व्यास, राज्य पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सोलंकी, जिलाध्यक्ष सलीम खान सहित कई नेता पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचे. कमिश्नर से इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की गई. मामला दर्ज करने के लिए शिकायत भी सौंपी गई. कमिश्नर से मिलकर आए नेताओं ने कहा कि अगर महिला महापौर के साथ ऐसा हो सकता है, तो किसी के साथ हो सकता है. ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होना आवश्यक है.

पढ़ेंः स्पीकर ओम बिरला के निजी सहायकों से मारपीट करने वाले 5 युवक बापर्दा गिरफ्तार

बुधवार देर शाम की इस घटना के बाद महापौर कुंति देवड़ा के पुलिस कमिश्नर को सूचित करने के बाद आरोपी लतीफ को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया था. लतीफ को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. वहीं, इस घटनाक्रम में एक रोचक पहलू सामने आया है. जानकारी के अनुसार सूरसागर विधानसभा से कांग्रेस से चुनाव लड़ने वाले अयूब खान ने महापौर के साथ बदसलूकी करने वाले लतीफ और अब्बास के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो, इसको लेकर प्रयास किए थे. इस पर महापौर ने कहा कि इसका नतीजा सबके सामने है.

पढ़ेंः Misbehave with Jodhpur Mayor : महापौर की गाड़ी को रोककर की बदसलूकी, बमुश्किल निकलीं मेयर

नेताओं ने साधा निशानाः इस घटना को लेकर पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि कल जो भी घटना हुई, वह गलत थी. अगर हमारी महापौर के साथ ऐसा होता है, तो आम लोगों के साथ क्या होगा? आज जब पुलिस अभियान चलाकर बदमाशों को पकड़ रही है, तो ऐसे बदमाश बाकी रहे गए हैं, तो उन्हें भी पकड़ें. ऐसे हिस्ट्रीशीटर भूमाफिया के खिलाफ कार्रवाई होनी जरूरी है. विधायक मनीषा पंवार ने कहा कि एक महिला जनप्रतिनिधि के साथ जो हुआ वह किसी अन्य के साथ नहीं हो, इसलिए हम यहां आज आए हैं. पकडे गए आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

पढ़ेंः Bikaner Big News : नगर निगम सचिव ने महापौर के खिलाफ दर्ज कराई FIR, यहां जानें पूरा मामला

मैंने उसकी बात नहीं मानी, तो की बदसलूकीः कमिश्नर को आपबीती बताने आई महापौर कुंति देवड़ा ने बताया कि आरोपी हिस्ट्रशीटर सूरसागर कबीर नगर क्षेत्र में प्लॉट पर कब्जे करवाता है. वह भूमाफिया है. लोगों को डरा धमका कर घर खाली करवाता है. उसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं. मैंने उसकी बात नहीं मानी, तो बुधवार को कार्यक्रम में आकर उसने बदसलूकी की. मेरे लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया.

महापौर से बदसूलकी पर लामबंद हुए कांग्रेस नेता, मिले कमिश्नर से

जोधपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृहनगर में कांग्रेस की महापौर के साथ हिस्ट्रीशीटर द्वारा बदसलूकी के मामले में कांग्रेस ने गुरुवार को कमिश्नर कार्यालय में शक्ति प्रदर्शन किया. कांग्रेस शासित नगर निगम उत्तर की महापौर कुंति देवड़ा के समर्थन में विधायक और कांग्रेस नेता पहुंचे और कड़ी कार्रवाई की मांग की.

कुंति देवड़ा के समर्थन में विधायक मनीषा व्यास, राज्य पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सोलंकी, जिलाध्यक्ष सलीम खान सहित कई नेता पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचे. कमिश्नर से इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की गई. मामला दर्ज करने के लिए शिकायत भी सौंपी गई. कमिश्नर से मिलकर आए नेताओं ने कहा कि अगर महिला महापौर के साथ ऐसा हो सकता है, तो किसी के साथ हो सकता है. ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होना आवश्यक है.

पढ़ेंः स्पीकर ओम बिरला के निजी सहायकों से मारपीट करने वाले 5 युवक बापर्दा गिरफ्तार

बुधवार देर शाम की इस घटना के बाद महापौर कुंति देवड़ा के पुलिस कमिश्नर को सूचित करने के बाद आरोपी लतीफ को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया था. लतीफ को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. वहीं, इस घटनाक्रम में एक रोचक पहलू सामने आया है. जानकारी के अनुसार सूरसागर विधानसभा से कांग्रेस से चुनाव लड़ने वाले अयूब खान ने महापौर के साथ बदसलूकी करने वाले लतीफ और अब्बास के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो, इसको लेकर प्रयास किए थे. इस पर महापौर ने कहा कि इसका नतीजा सबके सामने है.

पढ़ेंः Misbehave with Jodhpur Mayor : महापौर की गाड़ी को रोककर की बदसलूकी, बमुश्किल निकलीं मेयर

नेताओं ने साधा निशानाः इस घटना को लेकर पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि कल जो भी घटना हुई, वह गलत थी. अगर हमारी महापौर के साथ ऐसा होता है, तो आम लोगों के साथ क्या होगा? आज जब पुलिस अभियान चलाकर बदमाशों को पकड़ रही है, तो ऐसे बदमाश बाकी रहे गए हैं, तो उन्हें भी पकड़ें. ऐसे हिस्ट्रीशीटर भूमाफिया के खिलाफ कार्रवाई होनी जरूरी है. विधायक मनीषा पंवार ने कहा कि एक महिला जनप्रतिनिधि के साथ जो हुआ वह किसी अन्य के साथ नहीं हो, इसलिए हम यहां आज आए हैं. पकडे गए आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

पढ़ेंः Bikaner Big News : नगर निगम सचिव ने महापौर के खिलाफ दर्ज कराई FIR, यहां जानें पूरा मामला

मैंने उसकी बात नहीं मानी, तो की बदसलूकीः कमिश्नर को आपबीती बताने आई महापौर कुंति देवड़ा ने बताया कि आरोपी हिस्ट्रशीटर सूरसागर कबीर नगर क्षेत्र में प्लॉट पर कब्जे करवाता है. वह भूमाफिया है. लोगों को डरा धमका कर घर खाली करवाता है. उसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं. मैंने उसकी बात नहीं मानी, तो बुधवार को कार्यक्रम में आकर उसने बदसलूकी की. मेरे लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया.

Last Updated : May 16, 2023, 11:05 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.