भोपालगढ़ (जोधपुर). कस्बे के श्री परसराम मदेरणा एसपीएम राजकीय महाविद्यालय में शनिवार को संवाद संगम कार्यक्रम (कॉलेज कम्यूनिटी कनैक्ट प्रोग्राम) का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि भोपालगढ़ पुलिस उप अधीक्षक के धर्मेंद्र डूकिया और समाज सेविका यशोदा लक्ष्मणराम चौधरी रहीं.
कार्यक्रम प्रभारी नमो नारायण मीणा ने बताया कि कॉलेज कम्युनिटी कनेक्ट कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भोपालगढ़ पुलिस उप अधीक्षक धर्मेंद्र डूकिया ने कहा कि अभिभावकों को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होना चाहिए. विद्यार्थियों को कहा कि बड़ों का आदर एवं छोटों को प्यार हमारा मूल संस्कार होना चाहिए. साथ ही विद्यार्थियों को अपनी लगन के साथ मेहनत करते हुए शिक्षा ग्रहण कर देश की सेवा करने का संकल्प दिलाया.
समाजसेविका यशोदा लक्ष्मणराम चौधरी ने कहा कि इस कार्यक्रम से महाविद्यालय परिवार को अध्ययनरत विद्यार्थियों के अभिभावकों के साथ संवाद करने का अवसर प्राप्त हो रहा है. विद्यार्थियों को एकाग्रता के साथ शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए.
पढ़ें- मर गई इंसानियत! जिंदा सांड को ट्रैक्टर के पीछे बांध कर 5 किलोमीटर तक घसीटा
डॉ. संजय जैन ने कहा कि अभिभावकों की ओर से दिए गए विभिन्न सुझावों का महाविद्यालय परिवार क्रियान्वयन करने की पूर्ण कोशिश करता है. इस दौरान कार्यक्रम का संचालन डॉ अलका बोहरा ने किया.