जोधपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि मोदी सरकार सरकार गिराने का काम करती है. राज्यों में चुनाव आते हैं. केंद्र की जांच एजेंसियां विपक्षी नेताओं पर छापे डालती है. प्रधानमंत्री मोदी के इशारे पर सीबीआई और ईडी ने मेरे परिजनों और मिलने वालों पर छापे मारे. 34 दिन तक हमारे विधायकों ने कांग्रेस का साथ निभाया था. देश में महंगाई भी बढ़ रही है.
सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है. क्योंकि वह घमंड में चूर है. उनका लगता है कि जनता में रिकएक्शन नहीं है. लेकिन रिएक्शन है. जनता बोल नहीं रही है. सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और प्रदेश प्रभारी अजय माकन पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा के निधन पर मदरेणा के घर शोक व्यक्त करने के लिए गए. मुख्यमंत्री ने पूर्व मंत्री मदेरणा को श्रद्धा सुमन अर्पित किए.