ETV Bharat / state

जोधपुर में मसीही समाज के लोगों ने उत्साह के साथ मनाया क्रिसमस - जोधपुर की खबर

जोधपुर में मसीही समाज के लोगों ने धूमधाम से क्रिसमस मनाया. बुधवार सुबह चर्चों में मसीही समाज के लोग अपने परिवार के साथ पहुंचे और वहां प्रभु यीशु के दर्शन कर मसीही समाज के संतों से आशीर्वाद प्राप्त किया.

जोधपुर में क्रिसमस उत्सव,  Christmas celebration in Jodhpur,  जोधपुर में मसीही समाज,  Christian Society in Jodhpur
मसीही समाज ने उत्साह से मनाया क्रिसमस
author img

By

Published : Dec 25, 2019, 5:51 PM IST

जोधपुर. भगवान यीशु मसीह के जन्म दिवस के उपलक्ष में सोमवार को मसीही समाज के लोगों ने धूमधाम से क्रिसमस मनाया. यह सिलसिला मंगलवार रात ही शुरू हो गया. मंगलवार रात को शहर के सभी प्रमुख चर्च रोशनी में जगमगा रहे थे. साथ ही मसीही समाज के लोग बड़ी संख्या में रात को ही चर्च पहुंच गए.

मसीही समाज ने उत्साह से मनाया क्रिसमस

बुधवार सुबह चर्चों में मसीही समाज के लोग अपने परिवार के साथ पहुंचे और वहां प्रभु यीशु के दर्शन कर मसीही समाज के संतों से आशीर्वाद प्राप्त किया. साथ ही मसीही समाज के घरों में कैरोल्स गायन की धूम रही. इसके साथ ही आकर्षक क्रिसमस ट्री भी सजाए गए. शहर के समरवेल मेमारियल चर्च, सेन्ट्रल मेथोडिस्ट चर्च से जुलूस भी निकाले गए. मसीही समाज के लोगों ने एक दूसरे के घर जाकर और चर्च में क्रिसमस की शुभकामनाएं दी इस मौके पर मसीही समाज के संतों ने शांति और सद्भाव के लिए विशेष प्रार्थनाएं कि.

पढ़ेंः CAA को लेकर जो हल्ला हो रहा है, वह निराधार है : रामनारायण डूडी

यहीं नहीं जोधपुर शहर विधायक मनीषा पवार भी ईसाई समुदाय को शुभकामनाएं देने चर्च पहुंची और वहां विशेष प्रार्थना में भाग लिया. विधायक ने बताया कि प्रभु यीशु शांति के उपासक थे और हमें उनके आदर्शों की पालना करनी चाहिए. उल्लेखनीय है कि क्रिसमस के 10 दिन पहले से ही मसीही समाज के लोगों के घरों में केरोल्स की धुने गूंजनी शुरू हो जाती है.








जोधपुर. भगवान यीशु मसीह के जन्म दिवस के उपलक्ष में सोमवार को मसीही समाज के लोगों ने धूमधाम से क्रिसमस मनाया. यह सिलसिला मंगलवार रात ही शुरू हो गया. मंगलवार रात को शहर के सभी प्रमुख चर्च रोशनी में जगमगा रहे थे. साथ ही मसीही समाज के लोग बड़ी संख्या में रात को ही चर्च पहुंच गए.

मसीही समाज ने उत्साह से मनाया क्रिसमस

बुधवार सुबह चर्चों में मसीही समाज के लोग अपने परिवार के साथ पहुंचे और वहां प्रभु यीशु के दर्शन कर मसीही समाज के संतों से आशीर्वाद प्राप्त किया. साथ ही मसीही समाज के घरों में कैरोल्स गायन की धूम रही. इसके साथ ही आकर्षक क्रिसमस ट्री भी सजाए गए. शहर के समरवेल मेमारियल चर्च, सेन्ट्रल मेथोडिस्ट चर्च से जुलूस भी निकाले गए. मसीही समाज के लोगों ने एक दूसरे के घर जाकर और चर्च में क्रिसमस की शुभकामनाएं दी इस मौके पर मसीही समाज के संतों ने शांति और सद्भाव के लिए विशेष प्रार्थनाएं कि.

पढ़ेंः CAA को लेकर जो हल्ला हो रहा है, वह निराधार है : रामनारायण डूडी

यहीं नहीं जोधपुर शहर विधायक मनीषा पवार भी ईसाई समुदाय को शुभकामनाएं देने चर्च पहुंची और वहां विशेष प्रार्थना में भाग लिया. विधायक ने बताया कि प्रभु यीशु शांति के उपासक थे और हमें उनके आदर्शों की पालना करनी चाहिए. उल्लेखनीय है कि क्रिसमस के 10 दिन पहले से ही मसीही समाज के लोगों के घरों में केरोल्स की धुने गूंजनी शुरू हो जाती है.








Intro:


Body:मसीही समाज ने मनाया क्रिसमस


जोधपुर। भगवान यीशु मसीह के जन्म दिवस के उपलक्ष में सोमवार को जोधपुर में मसीही समाज के लोगों ने धूमधाम से क्रिसमस मनाया यह सिलसिला मंगलवार रात ही शुरू हो गया मंगलवार रात को शहर के सभी प्रमुख चर्च रोशनी में जगमग आ रहे थे साथ ही मसीह समाज के लोग बड़ी संख्या में रात को ही चर्च पहुंच गए रात 12:00 बजे बाद क्रिसमस कैरल्स की धूम शुरू हो गई जो बुधवार रात तक चलेगी। बुधवार सुबह चर्चों में मसीह समाज के लोग अपने परिवार के साथ पहुंचे और वहां प्रभु यीशु के दर्शन कर मसीही समाज के संतों से आशीर्वाद प्राप्त किया। साथ ही मसीही समाज के घरों में कैरोल्स गायन की धूम रही और आकर्षक क्रिसमस ट्री भी सजाए गए। शहर के समरवेल मेमारियल चर्च, सेन्ट्रल मेथोडिस्ट चर्च  से जुलूस भी निकाले गए। मसीही समाज के लोगों ने एक दूसरे के घर जाकर और चर्च में क्रिसमस की शुभकामनाएं दी इस मौके पर मसीही समाज के संतों ने शांति एवं सद्भाव के लिए विशेष प्रार्थनाएं अभी की जोधपुर शहर विधायक मनीषा पवार भी ईसाई समुदाय को शुभकामनाएं देने चर्च पहुंची और वहां विशेष प्रार्थना में भाग लिया विधायक ने बताया कि प्रभु यीशु शांति के उपासक थे और हमें उनके आदर्शों की पालना करनी चाहिए। उल्लेखनीय है कि क्रिसमस के 10 दिन पहले से ही मसीही समाज के लोगों के घरों में किस मस्ती लगने शुरू हो गए और केरोल्स की धुने गूँजनी शुरू हो जाती है।


बाईट 1.  विप्रण जितेंद्र नाथ फादर समरवेल चर्च

बाईट 2 मनीषा पंवार, शहर विधायक





Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.