ETV Bharat / state

जोधपुरः स्कूलों में ही होगी बालसभा, शिक्षकों के विरोध के बाद आदेश में परिवर्तन - rajasthan news

जोधपुर के भोपालगढ़ में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक आयोजित की गई. जिसमें गणतंत्र दिवस पर बालसभा करने का निर्णय लिया गया. इस दौरान सभी ग्राम पंचायतों के प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी बैठक में मौजूद रहे.

jodhpur news, rajasthan news, स्कूल में ही होगी बालसभा, आदेश में हुआ परिवर्तन, विरोध के बाद आदेश, शिक्षकों के विरोध
स्कूल में होगी बालसभा
author img

By

Published : Jan 21, 2020, 5:33 PM IST

भोपालगढ़ (जोधपुर). जिले में भोपालगढ़ के ब्लॉक स्तर के ग्राम पंचायतों में प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी की मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्कूल शिक्षा परिवार द्वारा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भोपालगढ़ मनोहर लाल मीणा की अगुवाई में बैठक का आयोजन हुआ. यह आयोजन कस्बे के पंचायत समिति परिसर स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र में किया गया था.

अब स्कूल में ही होगी बालसभा

अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अलपुराम टाक ने बताया कि अब गणतंत्र दिवस पर होने वाली सामुदायिक बालसभा अब सार्वजनकि स्थान के बजाय स्कूल परिसर में होंगी. शिक्षकों ने 26 जनवरी को बालसभा सार्वजनिक स्थान पर कराने का विरोध किया था. उसके बाद राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के आयुक्त प्रदीप कुमार बोरड़ ने इसमें बदलाव किया है. अब बालसभा स्कूल परिसर में ही हो सकेंगी.

पढ़ेंः Ground Report: सुविधाएं ज्यादा किराया कम, फिर भी Metro train में सवारियों की संख्या कम

सरकारी स्कूलों में नामांकन वृदिध, ठहराव और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए सामुदायिक बालसभाएं आयोजित की जाती हैं. ये बालसभाएं हर बार किसी न किसी विवाद का कारण बनती हैं. इस बार भी बालसभा की तिथि में दो बार बदलाव के बाद 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर बालसभा करने का निर्णय लिया गया.

शिक्षकों का कहना था कि 26 जनवरी का कार्यक्रम स्कूलों में कराना है, ऐसे में वे सार्वजनिक स्थान पर बालसभा की व्यवस्था नहीं कर सकते. क्योंकि दो जगह एक ही दिन में कार्यक्रम कराना मुश्किल होगा. इसके बाद विभाग ने इसके संशोधित आदेश निकाले हैं कि अब बालसभा 26 जनवरी को स्कूल में ही होंगी. बालसभाओं के लिए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी और ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को जिला और ब्लॉक समन्वयक मनोनीत किया गया है.

पढ़ेंः राजधानी में होगा वर्ल्ड विल्डरनेस कांग्रेस का आयोजन, 19 मार्च को होगा शुभारंभ

श्रेष्ठ वीडियो भेजने होंगे-

प्रत्येक ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को अपने संबंधित ब्लॉक से श्रेष्ठ तीन बालसभाओं के वीडियो मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को भेजने होंगे. मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अपने जिले से पांच श्रेष्ठ वीडियो राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद कार्यालय को भेजेंगे. वहीं बाल सभा के बाद 27 जनवरी को निरीक्षण प्रतिवेदन शाला दर्पण पोर्टल पर अपलोड करना होगा.

भोपालगढ़ (जोधपुर). जिले में भोपालगढ़ के ब्लॉक स्तर के ग्राम पंचायतों में प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी की मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्कूल शिक्षा परिवार द्वारा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भोपालगढ़ मनोहर लाल मीणा की अगुवाई में बैठक का आयोजन हुआ. यह आयोजन कस्बे के पंचायत समिति परिसर स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र में किया गया था.

अब स्कूल में ही होगी बालसभा

अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अलपुराम टाक ने बताया कि अब गणतंत्र दिवस पर होने वाली सामुदायिक बालसभा अब सार्वजनकि स्थान के बजाय स्कूल परिसर में होंगी. शिक्षकों ने 26 जनवरी को बालसभा सार्वजनिक स्थान पर कराने का विरोध किया था. उसके बाद राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के आयुक्त प्रदीप कुमार बोरड़ ने इसमें बदलाव किया है. अब बालसभा स्कूल परिसर में ही हो सकेंगी.

पढ़ेंः Ground Report: सुविधाएं ज्यादा किराया कम, फिर भी Metro train में सवारियों की संख्या कम

सरकारी स्कूलों में नामांकन वृदिध, ठहराव और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए सामुदायिक बालसभाएं आयोजित की जाती हैं. ये बालसभाएं हर बार किसी न किसी विवाद का कारण बनती हैं. इस बार भी बालसभा की तिथि में दो बार बदलाव के बाद 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर बालसभा करने का निर्णय लिया गया.

शिक्षकों का कहना था कि 26 जनवरी का कार्यक्रम स्कूलों में कराना है, ऐसे में वे सार्वजनिक स्थान पर बालसभा की व्यवस्था नहीं कर सकते. क्योंकि दो जगह एक ही दिन में कार्यक्रम कराना मुश्किल होगा. इसके बाद विभाग ने इसके संशोधित आदेश निकाले हैं कि अब बालसभा 26 जनवरी को स्कूल में ही होंगी. बालसभाओं के लिए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी और ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को जिला और ब्लॉक समन्वयक मनोनीत किया गया है.

पढ़ेंः राजधानी में होगा वर्ल्ड विल्डरनेस कांग्रेस का आयोजन, 19 मार्च को होगा शुभारंभ

श्रेष्ठ वीडियो भेजने होंगे-

प्रत्येक ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को अपने संबंधित ब्लॉक से श्रेष्ठ तीन बालसभाओं के वीडियो मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को भेजने होंगे. मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अपने जिले से पांच श्रेष्ठ वीडियो राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद कार्यालय को भेजेंगे. वहीं बाल सभा के बाद 27 जनवरी को निरीक्षण प्रतिवेदन शाला दर्पण पोर्टल पर अपलोड करना होगा.

Intro:भोपालगढ़ में शिक्षा विभाग की वीडियो कॉन्फ्रेंस से बैठक आयोजितBody:26 जनवरी को स्कूलों में होगी बाल सभा, भोपालगढ़ में वीडियो कांफ्रेंस से हुई बैठक आयोजित, सभी ग्राम पंचायतों के प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी बैठक में रहे मौजूदConclusion:अब स्कूल में ही होगी बालसभा
भोपालगढ़।
कस्बे के ब्लॉक स्तर के ग्राम पंचायतों में प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी की मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से कस्बे के पंचायत समिति परिसर स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्कूल शिक्षा परिवार द्वारा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भोपालगढ़ मनोहर लाल मीणा की अगुवाई में बैठक का आयोजन हुआ। अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अल्पूराम टाक ने बताया कि अब गणतंत्र दिवस पर होने वाली सामुदायिक बालसभा अब सार्वजनकि स्थान के बजाय स्कूल परिसर में होंगी। शिक्षकों ने 26 जनवरी को बालसभा सार्वजनिक स्थान पर कराने का विरोध किया था। उसके बाद राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के आयुक्त प्रदीप कुमार बोरड़ ने इसमें बदलाव किया है। अब बालसभा स्कूल परिसर में ही हो सकेंगी। सरकारी स्कूलों में नामांकन वृदिध, ठहराव और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए सामुदायिक बालसभाएं आयोजित की जाती हैं। ये बालसभाएं हर बार किसी न किसी विवाद का कारण बनती हैं। इस बार भी बालसभा की तिथि में दो बार बदलाव के बाद 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर बालसभा करने का निर्णय लिया गया। शिक्षकों का कहना था कि 26 जनवरी का कार्यक्रम स्कूलों में कराना है ऐसे में वे सार्वजनिक स्थान पर बालसभा की व्यवस्था नहीं कर सकते। क्योंकि दो जगह एक ही दिन में कार्यक्रम कराना मुश्किल होगा। इसके बाद विभाग ने इसके संशोधित आदेश निकाले हैं। अब बालसभा 26 जनवरी को स्कूल में ही होंगी। बालसभाओं के लिए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी और ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को जिला व ब्लॉक समन्वयक मनोनीत किया गया है।
श्रेष्ठ वीडियो भेजने होंगे प्रत्येक ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को अपने संबंधित ब्लॉक से श्रेष्ठ तीन बालसभाओं के वीडियो मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को भेजने होंगे। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अपने जिले से पांच श्रेष्ठ वीडियो राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद कार्यालय को भेजेंगे। बाल सभा के बाद 27 जनवरी को निरीक्षण प्रतिवेदन भकर शाला दर्पण पोर्टल पर अपलोड करना होगा।

बाईट--- अलपुराम टाक, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भोपालगढ़
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.