जोधपुर. जिले में नगर निगम के ठीक सामने कार में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया. मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने आग बुझाने की काफी कोशिश की लेकिन आग नहीं बुझी. बाद में मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया.
लोगों की मानें तो जोधपुर नगर निगम कार्यालय के सामने निगम में कार्यरत अभियंता गाड़ी को पार्क कर जैसे ही कार्यालय में गए, पीछे से अचानक कार के इंजन में आग लग गई.
पढ़ें: जोधपुर: सट्टेबाजों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, डिजिटल मशीन जब्त, 2 युवक गिरफ्तार
आग की सूचना के बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और समय रहते आग पर काबू पाया. हालांकि आगजनी की इस घटना में कोई जनहानि तो नहीं हुई. लेकिन इंजन में स्पार्किंग या शॉर्ट सर्किट से आगजनी की बात सामने आई है.