भोपालगढ़ (जोधपुर). बिलाड़ा कस्बे के चावंडा कॉलोनी के एक मकान में अज्ञात चोरों ने ताले तोड़ अन्दर प्रवेश किया. जिसके बाद मकान के एक कमरे में रखे बक्से, अलमारी के तालों को तोड़कर कर चोरी की. चोरों ने वहां रखी नगदी और कुछ चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया.
जानकारी के अनुसार चावंडा कॉलोनी बी रोड़ पर रहने वाला कानाराम भार्गव सोमवार दोपहर अपनी पत्नि के साथ जैसलमेर गया हुआ था. इस दौरान देर रात अज्ञात चोरों ने घर के ताले तोड़ वारदात को अंजाम दिया. जानकारी होते ही बिलाड़ा थानाधिकारी मनीष दवे जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और घटना का मौका मुआयना किया.
बता दें कि चोरों ने एक अलमारी में रखे 10 हजार नगदी, एक चांदी का कंदोरा और एक जोड़ी पायल चुराई है. वहीं पास ही एक बड़े बक्से में कपड़ों के नीचे रखे चांदी के आभूषणों पर चोरों की नजर नहीं पड़ने से वे बच गए. थानाधिकारी दवे ने बताया कि मकान मालिक के पहुंचने पर मामला दर्ज कर जांच की जाएगी.