ETV Bharat / state

जोधपुर: गोतावरराय नदी में बही बोलेरो, क्रेन की सहायता से चार लोगों को सुरक्षित बचाया - नदी में बही बोलेरो

बालेसर में तेज मूसलाधार बारिश के बाद गोतावरराय नदी उफान पर है. इसी दौरान एक बोलेरो तेज बहाव में बह गई. वहीं युवाओं ने तत्परता दिखाते हुए गाड़ी को क्रेन से बाहर निकाल कर चार लोगों को सुरक्षित बचाया.

Balesar news, Bolero in river, heavy rain
बालेसर के गोतावरराय नदी में बही बोलेरो
author img

By

Published : Sep 5, 2020, 4:06 PM IST

बालेसर (जोधपुर). उपखंड क्षेत्र में हुई तेज मूसलाधार बारिश के बाद बेलवा ग्राम पंचायत के गोतावरराय नदी उफान पर चल रही थी. पानी का बहाव बहुत तेज था. इसी दौरान एक बोलेरो चालक अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ गाड़ी में आया और गाड़ी को नदी के किनारे रोकी. मगर पानी का बहाव तेज होने के कारण गाड़ी बहकर नदी के बीचों बीच चली गई. यह तो गनीमत रही कि आगे जाकर गाड़ी रूक गई और वहां पर खड़े युवाओं ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत एक क्रेन को बुलाया और क्रेन की सहायता से युवाओं ने धक्का देकर गाड़ी को बाहर निकाला. साथ ही गाड़ी में फंसे हुए ड्राइवर उसकी पत्नी और दो बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला.

बालेसर के गोतावरराय नदी में बही बोलेरो

गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व तुलेसर के तालाब में एक व्यक्ति की पानी में डूबने से मौत हो गई थी. क्षेत्र में नदी नाले उफान पर चल रहे हैं. प्रशासन ने युवाओं से अपील की कि वे नदी नालों के निकट नहीं जाए और बहते पानी में वाहन नहीं ले जाए. उपखंड क्षेत्र के समस्त गांवो में हुई मूसलाधार बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. वहीं नेशनल हाईवे 125 पर कई जगह पानी इकट्ठा हो जाने से वाहन चालकों एंव राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा है.

यह भी पढ़ें- गहलोत सरकार का बड़ा दावा, 'जन घोषणा पत्र के 85 फीसदी बिंदुओं को डेढ़ साल के अंदर किया पूरा'

कस्बे सहित आसपास के ग्रामीण अचंल में दोपहर के समय लगभग साढ़े तीन बजे के आसपास अचानक आकाश में काले बादल छा गए और देखते ही देखते शुरू हुई मूसलाधार बारिश से सड़कों पर पानी ही पानी एकत्रित हो गया. एक घंटे तक लगातार हुई बारिश से नेशनल हाईवे संख्या 125 पर कुई इंदा पेट्रोल पम्प पर समाज कल्याण छात्रावास के सामने और कुई इंदा नया पेट्रोल पम्प से थोड़ा पहले पानी का तालाब भर जाने से यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा है.

बालेसर (जोधपुर). उपखंड क्षेत्र में हुई तेज मूसलाधार बारिश के बाद बेलवा ग्राम पंचायत के गोतावरराय नदी उफान पर चल रही थी. पानी का बहाव बहुत तेज था. इसी दौरान एक बोलेरो चालक अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ गाड़ी में आया और गाड़ी को नदी के किनारे रोकी. मगर पानी का बहाव तेज होने के कारण गाड़ी बहकर नदी के बीचों बीच चली गई. यह तो गनीमत रही कि आगे जाकर गाड़ी रूक गई और वहां पर खड़े युवाओं ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत एक क्रेन को बुलाया और क्रेन की सहायता से युवाओं ने धक्का देकर गाड़ी को बाहर निकाला. साथ ही गाड़ी में फंसे हुए ड्राइवर उसकी पत्नी और दो बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला.

बालेसर के गोतावरराय नदी में बही बोलेरो

गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व तुलेसर के तालाब में एक व्यक्ति की पानी में डूबने से मौत हो गई थी. क्षेत्र में नदी नाले उफान पर चल रहे हैं. प्रशासन ने युवाओं से अपील की कि वे नदी नालों के निकट नहीं जाए और बहते पानी में वाहन नहीं ले जाए. उपखंड क्षेत्र के समस्त गांवो में हुई मूसलाधार बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. वहीं नेशनल हाईवे 125 पर कई जगह पानी इकट्ठा हो जाने से वाहन चालकों एंव राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा है.

यह भी पढ़ें- गहलोत सरकार का बड़ा दावा, 'जन घोषणा पत्र के 85 फीसदी बिंदुओं को डेढ़ साल के अंदर किया पूरा'

कस्बे सहित आसपास के ग्रामीण अचंल में दोपहर के समय लगभग साढ़े तीन बजे के आसपास अचानक आकाश में काले बादल छा गए और देखते ही देखते शुरू हुई मूसलाधार बारिश से सड़कों पर पानी ही पानी एकत्रित हो गया. एक घंटे तक लगातार हुई बारिश से नेशनल हाईवे संख्या 125 पर कुई इंदा पेट्रोल पम्प पर समाज कल्याण छात्रावास के सामने और कुई इंदा नया पेट्रोल पम्प से थोड़ा पहले पानी का तालाब भर जाने से यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.