जोधपुर. एक तरफ राजस्थान में गहलोत सरकार के 2 साल पूरा होने पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. मंत्री कई जिलों में जाकर सरकार की उपलब्धियां गिना रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ भाजपा की महिला मोर्चा ने जोधपुर में गहलोत सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.
भाजपा महिला मोर्चा की ओर से सोमवार को जोधपुर में जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया गया. साथ ही कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. इस दौरान जिला अध्यक्ष इंदिरा राजपुरोहित के नेतृत्व में बड़ी संख्या में महिलाएं कलेक्ट्रेट पहुंची और हाथ में तख्तियां लेकर सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करने लगी. महिलाओं ने बताया कि पिछले 2 साल से महिला अपराधों का ग्राफ तेजी से बढ़ा है. जयपुर हो या जोधपुर सब जगह महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ रहे हैं.
यह भी पढ़ें. गहलोत सरकार के खिलाफ BJP महिला मोर्चा का 'हल्ला बोल'...दो साल के कार्यकाल को हर मोर्चे पर बताया विफल
इसी के खिलाफ उन्होंने प्रदर्शन किया है. बीजेपी महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं का कहना है कि कांग्रेस के दो साल के कार्यकाल में महिला अपराध, महंगाई और कुशासन बढ़ा है. दो साल में सरकार ने कोई भी विकास कार्य नहीं किए और राजस्थान को कांग्रेस के राज में कुशासन ही मिला है.