ETV Bharat / state

जोधपुर: मुमुक्षु ऋषभ बोथरा बने ॠजुप्रज्ञ मुनि मरासा - मुमुक्षु ऋषभ बोथरा

लोहावट कस्बे में आज जैन दीक्षा कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में बीकानेर के उदासर निवासी कपड़े के व्यवसायी 25 वर्षीय मुमुक्षु ॠषभ बोथरा ने जैनाचार्य रामलाल मरासा के सानिध्य में सांसारिक सुख सुविधाओ का त्याग कर संयम व वैराग्य के पथ पर चलने का निर्णय लेते दीक्षा ग्रहण की.

mumukshu rishabh bothra,  jain initiation
जोधपुर: मुमुक्षु ऋषभ बोथरा बने ॠजुप्रज्ञ मुनि मरासा
author img

By

Published : Feb 22, 2021, 4:37 PM IST

लोहावट(जोधपुर). लोहावट कस्बे में आज जैन दीक्षा कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में बीकानेर के उदासर निवासी कपड़े के व्यवसायी 25 वर्षीय मुमुक्षु ॠषभ बोथरा ने जैनाचार्य रामलाल मरासा के सानिध्य में सांसारिक सुख सुविधाओ का त्याग कर संयम व वैराग्य के पथ पर चलने का निर्णय लेते दीक्षा ग्रहण कर ऋषभ से ॠजुप्रज्ञ मुनि मरसा बन गए.

पढ़ें: Puducherry सरकार गिरने पर बरसे CM गहलोत, कहा- सत्ता के लिए किसी भी हद तक जा सकती है भाजपा

जैनाचार्य रामलाल मरसा ने जैन रीती रिवाज से नवदीक्षित ॠजुप्रज्ञ मुनि मरासा को दीक्षा ग्रहण करवाई. इससे पहले धार्मिक रीति-रिवाज के अनुसार कस्बे में मुख्य मार्गों से समता भवन तक शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें जैन समाज सहित बड़ी संख्या में महिलाएं-पुरूष शामिल रहे. कार्यक्रम में देशभर के जैन समाज के लोग बड़ी संख्या में लोहावट पहुंचे. जिसके चलते कस्बे का माहौल धार्मिक नगरी के रूप से नजर आया.

संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी के विरुद्ध दर्ज प्रकरण में 3 आरोपी प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार

संजीवनी क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी में करोड़ों के घोटाले के मामले में दर्ज मुकदमे में जांच के बाद महामंदिर थाना पुलिस ने जयपुर जेल में बंद तीन आरोपियों देवी सिंह, शैतान सिंह और नरेश सोनी को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है.

लोहावट(जोधपुर). लोहावट कस्बे में आज जैन दीक्षा कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में बीकानेर के उदासर निवासी कपड़े के व्यवसायी 25 वर्षीय मुमुक्षु ॠषभ बोथरा ने जैनाचार्य रामलाल मरासा के सानिध्य में सांसारिक सुख सुविधाओ का त्याग कर संयम व वैराग्य के पथ पर चलने का निर्णय लेते दीक्षा ग्रहण कर ऋषभ से ॠजुप्रज्ञ मुनि मरसा बन गए.

पढ़ें: Puducherry सरकार गिरने पर बरसे CM गहलोत, कहा- सत्ता के लिए किसी भी हद तक जा सकती है भाजपा

जैनाचार्य रामलाल मरसा ने जैन रीती रिवाज से नवदीक्षित ॠजुप्रज्ञ मुनि मरासा को दीक्षा ग्रहण करवाई. इससे पहले धार्मिक रीति-रिवाज के अनुसार कस्बे में मुख्य मार्गों से समता भवन तक शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें जैन समाज सहित बड़ी संख्या में महिलाएं-पुरूष शामिल रहे. कार्यक्रम में देशभर के जैन समाज के लोग बड़ी संख्या में लोहावट पहुंचे. जिसके चलते कस्बे का माहौल धार्मिक नगरी के रूप से नजर आया.

संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी के विरुद्ध दर्ज प्रकरण में 3 आरोपी प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार

संजीवनी क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी में करोड़ों के घोटाले के मामले में दर्ज मुकदमे में जांच के बाद महामंदिर थाना पुलिस ने जयपुर जेल में बंद तीन आरोपियों देवी सिंह, शैतान सिंह और नरेश सोनी को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.