ETV Bharat / state

आरपीएससी: फिलॉसफी के साक्षात्कार स्थगित, राजनीति विज्ञान चतुर्थ चरण के इंटरव्यू कार्यक्रम में भी संशोधन - RPSC

सहायक आचार्य फिलॉसफी 2023 के साक्षात्कार स्थगित कर दिए गए हैं. नई तिथि आयोग की ओर से जल्द ही जारी की जाएगी.

RPSC
राजस्थान लोक सेवा आयोग (ETV Bharat Ajmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 20, 2025, 4:52 PM IST

अजमेर: राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से 3 और 4 मार्च, 2025 को आयोजित किये जाने वाले सहायक आचार्य- फिलॉसफी (कॉलेज शिक्षा विभाग), 2023 के साक्षात्कार स्थगित कर दिए गए हैं. साक्षात्कार प्रशासनिक कारणों से स्थगित किए गए हैं. इन साक्षात्कार की नवीन तिथि के संबंध में जल्द सूचित कर दिया जाएगा. साथ ही सहायक आचार्य राजनीति विज्ञान (कॉलेज शिक्षा विभाग), 2023 के पदों के लिए चतुर्थ चरण के साक्षात्कार अब 10 से 21 मार्च, 2025 तक आयोजित किए जायेंगे.

लाने होंगे यह दस्तावेज: आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि साक्षात्कार के समय अभ्यर्थी स्वयं का नवीनतम पासपोर्ट साईज रंगीन फोटो, नवीनतम स्पष्ट फोटोयुक्त मूल पहचान-पत्र एवं समस्त मूल प्रमाण-पत्र मय फोटो प्रति के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करें. मेहता ने बताया कि साक्षात्कार से वंचित कर दिया जाएगा. अभ्यर्थियों के साक्षात्कार पत्र आयोग की वेबसाइट पर यथासमय अपलोड कर दिए जाएंगे.

पढ़ें: सहायक आचार्य भर्ती 2023, आयोग ने फिलॉसफी और राजनीति विज्ञान का साक्षात्कार कार्यक्रम किया जारी - RPSC

7 दिन के लिए खोला जाएगा ऑनलाइन एडिट का विकल्प: आयोग की ओर से जारी किए गए विज्ञापनों जिनमें प्रथम घोषित परीक्षा तिथि से 60 दिवस पूर्व 7 दिन के लिए ऑनलाइन एडिट के लिये विकल्प खोला जाना है. आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि जो भी अभ्यर्थी एलडी, सीपी एंड अदर्स की श्रेणी के अंतर्गत आता है, वह संबंधित पद की प्रथम घोषित परीक्षा तिथि से 60 दिवस पहले 7 दिन के लिए ऑनलाइन एडिट के लिए खोले गए विकल्प में आवश्यक संशोधन कर अपना वर्ग परिवर्तन कर लेवें.

पढ़ें: सहायक आचार्य प्रतियोगी परीक्षा, सोशियोलॉजी का परिणाम जारी, 296 अस्थाई रूप से सफल घोषित - RPSC

इन परीक्षाओं के लिए होगा संशोधन: उन्होंने बताया कि (प्राध्यापक माध्यमिक शिक्षा भर्ती परीक्षा-2024, वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा-2024 एवं अन्य) उनमें दिव्यांगता की तृतीय उपश्रेणी एलडी, सीपी एंड अदर्स में स्पाइनल डिफॉर्मिटी (एसडी) एंड स्पाइनल इंजरी (एसआई) विदआउट ऐनी एसोसिएटेड न्यूरोलॉजिकल, लिंब डिस्फंक्शन का विकल्प संशोधन के लिए दिया जाएगा.

अजमेर: राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से 3 और 4 मार्च, 2025 को आयोजित किये जाने वाले सहायक आचार्य- फिलॉसफी (कॉलेज शिक्षा विभाग), 2023 के साक्षात्कार स्थगित कर दिए गए हैं. साक्षात्कार प्रशासनिक कारणों से स्थगित किए गए हैं. इन साक्षात्कार की नवीन तिथि के संबंध में जल्द सूचित कर दिया जाएगा. साथ ही सहायक आचार्य राजनीति विज्ञान (कॉलेज शिक्षा विभाग), 2023 के पदों के लिए चतुर्थ चरण के साक्षात्कार अब 10 से 21 मार्च, 2025 तक आयोजित किए जायेंगे.

लाने होंगे यह दस्तावेज: आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि साक्षात्कार के समय अभ्यर्थी स्वयं का नवीनतम पासपोर्ट साईज रंगीन फोटो, नवीनतम स्पष्ट फोटोयुक्त मूल पहचान-पत्र एवं समस्त मूल प्रमाण-पत्र मय फोटो प्रति के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करें. मेहता ने बताया कि साक्षात्कार से वंचित कर दिया जाएगा. अभ्यर्थियों के साक्षात्कार पत्र आयोग की वेबसाइट पर यथासमय अपलोड कर दिए जाएंगे.

पढ़ें: सहायक आचार्य भर्ती 2023, आयोग ने फिलॉसफी और राजनीति विज्ञान का साक्षात्कार कार्यक्रम किया जारी - RPSC

7 दिन के लिए खोला जाएगा ऑनलाइन एडिट का विकल्प: आयोग की ओर से जारी किए गए विज्ञापनों जिनमें प्रथम घोषित परीक्षा तिथि से 60 दिवस पूर्व 7 दिन के लिए ऑनलाइन एडिट के लिये विकल्प खोला जाना है. आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि जो भी अभ्यर्थी एलडी, सीपी एंड अदर्स की श्रेणी के अंतर्गत आता है, वह संबंधित पद की प्रथम घोषित परीक्षा तिथि से 60 दिवस पहले 7 दिन के लिए ऑनलाइन एडिट के लिए खोले गए विकल्प में आवश्यक संशोधन कर अपना वर्ग परिवर्तन कर लेवें.

पढ़ें: सहायक आचार्य प्रतियोगी परीक्षा, सोशियोलॉजी का परिणाम जारी, 296 अस्थाई रूप से सफल घोषित - RPSC

इन परीक्षाओं के लिए होगा संशोधन: उन्होंने बताया कि (प्राध्यापक माध्यमिक शिक्षा भर्ती परीक्षा-2024, वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा-2024 एवं अन्य) उनमें दिव्यांगता की तृतीय उपश्रेणी एलडी, सीपी एंड अदर्स में स्पाइनल डिफॉर्मिटी (एसडी) एंड स्पाइनल इंजरी (एसआई) विदआउट ऐनी एसोसिएटेड न्यूरोलॉजिकल, लिंब डिस्फंक्शन का विकल्प संशोधन के लिए दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.