जोधपुर. भोपालगढ़ एसडीएम हवाई सिंह यादव को शनिवार को जिला कलेक्ट्रेट में हुई बैठक के दौरान केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत व पाली सांसद पीपी चौधरी द्वारा खरी-खोटी सुनाई जाने को लेकर भोपालगढ़ कस्बे के लोगों ने आज विरोध प्रदर्शन (Protest in support of Bhopalgarh SDM) किया. इस दौरान पाली सांसद और केंद्रीय मंत्री का पुतला फूंका गया.
प्रदर्शन करने वाले लोगों का कहना है कि सांसद को हमने वोट देकर जिताया था. उनको यह हक नहीं है कि वे हमारे किसी अधिकारी के साथ इस तरह की भाषा का प्रयोग करें. एक छोटी सी बात का जिस तरह से राई का पहाड़ बनाया गया, वो उचित नहीं था. भोपालगढ़ कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष राजेश जाखड़ ने मांग की है कि सांसद व केंद्रीय मंत्री के खिलाफ संसद में कार्यवाही होनी चाहिए. उन्होंने मर्यादा विहीन बातें कही थी.
गौरतलब है कि भोपालगढ़ के एसडीएम का एक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें वे पूर्व सांसद बद्री जाखड़ की तारीफ करते हुए नजर आ रहे थे. इसी को लेकर वर्तमान सांसद पीपी चौधरी ने विरोध जताया और कहा कि अगर जूते चाटने का शौक है, तो राजनीति ज्वाइन कर लेनी चाहिए. नौकरी क्यों कर रहे हो? सांसद के इस बर्ताव से लोग खासा नाराज हैं.