भोपालगढ़ (जोधपुर). भोपालगढ़ विधानसभा क्षेत्र और मुख्य ब्लॉक चिकित्सा प्रभारी अधिकारी ब्लॉक भोपालगढ़ के अंतर्गत कोसाना ग्राम में मिले कोरोना पॉजिटिव को लेकर सिंधीपुरा स्थित मदरसे में 34 लोगों के सैंपल शनिवार को लिए गए.
मुख्य ब्लॉक चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डॉक्टर दिलीप चौधरी ने बताया कि सिंधीपुरा स्थित मदरसे में रखे गए 28 जमातियों सहित उनके संपर्क में आए 6 अन्य लोगों के सैंपल टीम की ओर से लिए गए. चिकित्सा विभाग की टीम की ओर से कुल 34 सैंपल लिए गए. बता दें कि चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अब्दुल गफ्फार के निर्देशन में लेब टेक्नीशियन महिपाल सारण आसोप सीएचसी और चोखाराम रणसी ग्राम पीएचसी की ओर से सैम्पल लिए गए. पहली बार चिकित्सा टीम की ओर से ग्रामीण स्तर पर सैंपलिंग का कार्य किया गया.
पढ़ें- जोधपुर में सरसों और चने की खरीद शुरू, सोशल डिस्टेंसिंग की हो रही पालना
वहीं, अब तक सैम्पल जिला स्तर पर ही लिए जाते रहे थे. भोपालगढ़ ब्लॉक की ओर से पहली बार अच्छी पहल करते हुए ग्रामीण स्तर पर भी सैंपल लेने की व्यवस्था उपलब्ध करवाई गई. सैम्पल को एम्बुलेंस से जोधपुर भेजा गया. वहीं, थानाधिकारी प्रेमदान रतनु ने बताया कि 25 अप्रैल को पीपाड़ आने पर पीपाड़ मदरसे के तीन व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आये थे. तीनों को होम आइसोलेशन में रखा गया. अभी तक कुल 25 लोग पीड़ित के संपर्क में आये थे. सभी को होम आइसोलेशन में पाबंद किया गया.