जोधपुर. ग्रामीण इलाके में बालेसर के पास 56 मील क्षेत्र में रविवार को गाड़ी का टायर फटने से श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप गाड़ी पलट गई. गाड़ी पलटी खाने से पिकअप में बैठे लोगों में से तीन-चार लोग घायल हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों ने गाड़ी से घायलों को निकाला और बालेसर के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया. घायलों को बालेसर के राजकीय अस्पताल से जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल के लिए रेफर किया गया. जहां पर घायलों का उपचार चल रहा है.
गाड़ी में सवार पीड़ित ने बताया कि आज सुबह एक ही परिवार के दस लोग रोहिचा खुर्द गांव से बाबा रामदेव के दर्शन करने रामदेवरा के लिए जा रहे थे कि उसी समय बालेसर के पास सामने से एक गाड़ी आई और उस दौरान पिकअप गाड़ी ने ब्रेक मारा तो उसका अगला टायर फट गया. टायर फटने से गाड़ी पलटी खा गई. घायलों को तुरंत एंबुलेंस की मदद से बालेसर के राजकीय अस्पताल ले जाया गया लेकिन घायलों को वहां से भी प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल के लिए रेफर किया गया. जोधपुर में इन घायलों का इलाज चल रहा है.