जोधपुर (भोपालगढ़). कोरोना वायरस को लेकर देशव्यापी लॉकडाउन के चलते पीपाड़ शहर में पुलिस की ओर से की गई नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक में 50 मजदूर मिले. जिसकी विशेष चिकित्सा विभाग की टीम ने कोरोना वायरस स्कैनिंग की. इसके बाद उन्हें क्वारेंटाइन करने की बजाय सभी को ट्रक में सवार कर रवाना कर दिया गया.
सूत्रों के मुतबाकि इन मजदूरों में महिलाएं भी शामिल रही. ये सभी गुजरात के अहमदाबाद से ट्रक में छुप कर दो दिन पहले रवाना हुए. लेकिन पीपाड़ शहर के जोजरी नदी पर पुलिस नाकाबंदी में इनका ट्रक रुकवा लिया गया.
जिसके बाद सूचना पर पीपाड़ शहर नगर पालिका अध्यक्ष महेंद्र सिंह कच्छावाह पहुंचे. प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेंद्र परिहार को सूचना देने पर उन्होंने चिकित्सा विभाग की विशेष टीम को भेजा. जिसने सभी मजदूरों की कोरोना वायरस की स्कैनिंग की.
पढ़ें: जोधपुर में 1 कोरोना पॉजिटिव मिला, 1 हजार लोग होम आइसोलेशन में
2 दिन से भूखे मजदूरों को भोजन के पैकेट भी दिए गए. इनके ट्रक को सैनिटाइजेशन करने के बाद सभी को दोबारा ट्रक में सवार कर रवाना कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक ये सभी नागौर जिले के विभिन्न गांवो के रहने वाले मजदूर हैं.