झुंझुनू. वार्ड नंबर 5 में आज विकास नाम के युवक ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. विकास के चाचा मुरारीलाल ने झुंझुनू कोतवाली में इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
कोतवाली थाने के हेड कॉन्स्टेबल जहांगीर खान ने जानकारी दी कि मृतक के चाचा मुरारी लाल ने कोतवाली थाने में सूचना दी कि उसके भतीजे ने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर (youth end life by suicide in Jhunjhunu) ली. लोग उसको फंदे से उतारकर बीडीके अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
कोतवाली पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर शव को मोर्चरी में रखवाया और शव का पोस्टमार्टम करवाया. शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. पुलिस इस मामले को लेकर फिलहाल छानबीन कर रही है.