ETV Bharat / state

यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किसानों के समर्थन में किया प्रदर्शन, प्रेस वार्ता में कृषि कानूनों को बताया किसान विरोधी

झुंझुनू में मंगलवार को एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने तीनों कृषि कानूनों को किसान विरोधी बताया.

jhunjhnu latest hindi news, यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 1:25 PM IST

झुंझुनू. एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से मंगलवार को कृषि कानूनों के विरोध में पीरू सिंह सर्किल पर प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन से पहले एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक प्रेस वार्ता आयोजित की थी. जिसमें उन्होंने तीनों कृषि कानूनों को किसान विरोधी बताया. युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश प्रवक्ता अविनाश महिला के नेतृत्व में प्रदर्शन कर कृषि कानूनों के आदेशों की प्रतियां भी जलाई.

यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

सरकार पहुंचा रही है पूजी पतियों को फायदा

इस अवसर पर यूथ कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अविनाश ने कहा कि भाजपा की सरकार पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए कानून लेकर आई है, जब लोग महामारी से जूझ रहे थे, प्रधानमंत्री मोदी ने इसे पारित करवा दिया. कानून के लागू करवाने पर जबरदस्ती कर रही है. लंबे समय से किसान सड़कों पर हैं. किसानों को दिल्ली जाने से रोका जा रहा है. पहले देशों की सीमाएं होती थी, लेकिन मोदी सरकार ने प्रदेशों की सीमाएं बना दी है. यूथ कांग्रेस किसानों के साथ खड़ा है.

पढ़ें-राजस्थान कांग्रेस संगठन के बाद अब बनाएगी रिसर्च विंग, संभाग और जिला स्तर पर भी बनेंगे प्रवक्ता

मोदी सरकार कर रही तानाशाही

एनएसयूआई जिला अध्यक्ष अंकित जाखड़ ने कहा कि मोदी सरकार तानाशाही कर रही है. औद्योगिक घरानों को फायदा पहुंचाने के लिए एक कानून लाए हैं. कांग्रेस कार्यकर्ता किसानों के साथ मिलकर मोदी सरकार की नीतियों का विरोध करेगा. इस अवसर पर यूथ कांग्रेस झुंझुनू विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष आमिर खान, एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष दिलशाद चौहान, छात्र नेता मोहित शर्मा ,मोहित देवा, विकास ढाका गौरव महला, मोहित सैनी समेत अनेक पदाधिकारी मौजूद थे, सभी ने किसानों का साथ देने का संकल्प भी लिया.

झुंझुनू. एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से मंगलवार को कृषि कानूनों के विरोध में पीरू सिंह सर्किल पर प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन से पहले एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक प्रेस वार्ता आयोजित की थी. जिसमें उन्होंने तीनों कृषि कानूनों को किसान विरोधी बताया. युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश प्रवक्ता अविनाश महिला के नेतृत्व में प्रदर्शन कर कृषि कानूनों के आदेशों की प्रतियां भी जलाई.

यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

सरकार पहुंचा रही है पूजी पतियों को फायदा

इस अवसर पर यूथ कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अविनाश ने कहा कि भाजपा की सरकार पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए कानून लेकर आई है, जब लोग महामारी से जूझ रहे थे, प्रधानमंत्री मोदी ने इसे पारित करवा दिया. कानून के लागू करवाने पर जबरदस्ती कर रही है. लंबे समय से किसान सड़कों पर हैं. किसानों को दिल्ली जाने से रोका जा रहा है. पहले देशों की सीमाएं होती थी, लेकिन मोदी सरकार ने प्रदेशों की सीमाएं बना दी है. यूथ कांग्रेस किसानों के साथ खड़ा है.

पढ़ें-राजस्थान कांग्रेस संगठन के बाद अब बनाएगी रिसर्च विंग, संभाग और जिला स्तर पर भी बनेंगे प्रवक्ता

मोदी सरकार कर रही तानाशाही

एनएसयूआई जिला अध्यक्ष अंकित जाखड़ ने कहा कि मोदी सरकार तानाशाही कर रही है. औद्योगिक घरानों को फायदा पहुंचाने के लिए एक कानून लाए हैं. कांग्रेस कार्यकर्ता किसानों के साथ मिलकर मोदी सरकार की नीतियों का विरोध करेगा. इस अवसर पर यूथ कांग्रेस झुंझुनू विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष आमिर खान, एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष दिलशाद चौहान, छात्र नेता मोहित शर्मा ,मोहित देवा, विकास ढाका गौरव महला, मोहित सैनी समेत अनेक पदाधिकारी मौजूद थे, सभी ने किसानों का साथ देने का संकल्प भी लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.