झुंझुनू. आर्मी से रिटायर्ड सूबेदार मेजर आजाद सिंह शेखावत के नाम पहले से ही कई विश्व रिकॉर्ड दर्ज है लेकिन योग दिवस के मौके पर उन्होंने शुक्रवार को एक और नया रिकॉर्ड बना डाला. जिले के बड़ा गांव निवासी आजाद सिंह शेखावत ने गोमती देवी कॉलेज मे सुबह 5:30 बजे से 9:30 बजे तक सिर पर फुटबॉल रखकर 4 घंटे प्राणायाम का नया विश्व रिकॉर्ड बनाया.
गांव के लोगों ने किया उत्साहवर्धन
इस दौरान गांव व आसपास के गांवों के लोगों ने भी उनके साथ साथ योगा कर आजाद सिंह शेखावत का उत्साह बढ़ाया. जैसे ही वे अपना रिकॉर्ड बनाने के लिए सभा स्थल पर पहुंचे, सभी ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया . आजाद सिंह शेखावत के रिकॉर्ड दर्ज करने के लिए बाकायदा वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई . इस मौके पर शेखावत ने कहा कि योग करने से सभी प्रकार की बीमारियां दूर होती हैं और इसलिए वे इस विश्व रिकॉर्ड के साथ लोगों को यह संदेश देना चाहते हैं कि सभी को योग करना चाहिए.
पहले भी कई रिकॉर्ड दर्ज है शेखावत के नाम
गौरतलब है कि आजाद सिंह शेखावत सिर पर लिम्का की बोतल रख कर 103 किलोमीटर साइकिल चलाने का लिम्का बुक, एशिया बुक व इंडिया बुक में पहले ही रिकॉर्ड दर्ज करवा चुके हैं. इसके अलावा सिर पर फुटबॉल रखकर सौ मीटर की सबसे तेज दौड़ का रिकॉर्ड भी उनके नाम दर्ज है. अब वे इस रिकॉर्ड को पूरा करने के बाद जयपुर से अपने गांव तक सिर पर फुटबॉल रखकर साइकिल चलाने का रिकॉर्ड बनाने की तैयारी कर रहे हैं.