ETV Bharat / state

लॉकडाउन 3.0 में भी जारी है मजदूरों का पलायन, यूपी जाते पकड़े गए 44 मजदूर - सूरजगढ़ की खबर

कोरोना वायरस ने पूरे देश में ताला लगा दिया हैं. ऐसे में कई मजदूर दूसरे राज्यों में फंसे हैं और काम नहीं होने पर पैदल ही घर की ओर पलायन कर रहे हैं. ऐसे में सोमवार को झुंझुनू के सूरजगढ़ में कुछ मजदूर पैदल जा रहे थे. जिसे प्रशासन ने रोककर आईसोलेट कर दिया है.

मजदूर पैदल ही निकल पड़े घर, Laborers set out on foot
जारी है मजदूरों का पलायन
author img

By

Published : May 4, 2020, 8:26 PM IST

सूरजगढ़ (झुंझुनू). कोविड 19 के चलते देश में 40 दिनों के दो लॉकडाउन के बाद सोमवार से तीसरा लॉकडाउन शुरू हो गया है. इस लॉकडाउन की पीड़ा का सबसे ज्यादा सामना मजदूर वर्ग को करना पड़ रहा है. विशेषकर उन मजदूरों को जो रोजी की तलाश में अपने घरों से दूर दूसरे प्रदेशों में आए हैं.

जारी है मजदूरों का पलायन

इन लोगो को अब रोजगार भी नहीं मिल रहा हैं. जिस कारण वो पैदल ही अपने घरों को लौटने को मजबूर हैं. झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ क्षेत्र में लॉकडाउन के दौरान मजदूरों का पलायन लगातार देखा जा रहा हैं.

पढ़ेंः नागौर: मनरेगा कार्यों के लिए सरकार से मिली मंजूरी, 31 हजार 404 श्रमिकों को मिलेगा फायदा

बता दें कि सोमवार को सूरजगढ़ इलाके के फरट चौराहे पर तीन-चार दर्जन मजदूर पैदल ही गुजर रहे थे. इस दौरान स्थानीय लोगों ने प्रसाशन और पुलिस को पैदल गुजर रहे मजदूरों की सूचना दी.

जिसके बाद नायब तहसीलदार सतीश राव, नीरजा कुमारी और पुलिस प्रसाशन मौके पर पहुंचा और मजदूरों को पकड़कर उनसे पूछताछ शुरू की. जिस पर मजदूरों ने बताया की वह यूपी क्षेत्र के है और लॉकडाउन शुरू होने से पहले फसलों की कटाई के लिए आए थे. अब फसलों की कटाई होने के बाद उनके पास काम नहीं है, तो वह वापस अपने घर लौट रहे थे.

पढ़ेंः Corona से मौत के बाद शव से परिजनों ने बनाई दूरी, प्रशासन को करना पड़ा अंतिम संस्कार

प्रसाशन ने सभी मजदूरों को मेडिकल जांच के बाद उन्हें बिजौली के सरकारी विद्यालय में आईसोलेट कर दिया है. स्थानीय प्रसाशन उच्च अधिकारियों को मामले की जानकारी देने के बाद उनके निर्देशों के इंतजार में जुट गया है. आगामी निर्देशों के बाद ही यूपी के इन मजदूरों की उनके घरों पर वापसी हो पाएगी.

सूरजगढ़ (झुंझुनू). कोविड 19 के चलते देश में 40 दिनों के दो लॉकडाउन के बाद सोमवार से तीसरा लॉकडाउन शुरू हो गया है. इस लॉकडाउन की पीड़ा का सबसे ज्यादा सामना मजदूर वर्ग को करना पड़ रहा है. विशेषकर उन मजदूरों को जो रोजी की तलाश में अपने घरों से दूर दूसरे प्रदेशों में आए हैं.

जारी है मजदूरों का पलायन

इन लोगो को अब रोजगार भी नहीं मिल रहा हैं. जिस कारण वो पैदल ही अपने घरों को लौटने को मजबूर हैं. झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ क्षेत्र में लॉकडाउन के दौरान मजदूरों का पलायन लगातार देखा जा रहा हैं.

पढ़ेंः नागौर: मनरेगा कार्यों के लिए सरकार से मिली मंजूरी, 31 हजार 404 श्रमिकों को मिलेगा फायदा

बता दें कि सोमवार को सूरजगढ़ इलाके के फरट चौराहे पर तीन-चार दर्जन मजदूर पैदल ही गुजर रहे थे. इस दौरान स्थानीय लोगों ने प्रसाशन और पुलिस को पैदल गुजर रहे मजदूरों की सूचना दी.

जिसके बाद नायब तहसीलदार सतीश राव, नीरजा कुमारी और पुलिस प्रसाशन मौके पर पहुंचा और मजदूरों को पकड़कर उनसे पूछताछ शुरू की. जिस पर मजदूरों ने बताया की वह यूपी क्षेत्र के है और लॉकडाउन शुरू होने से पहले फसलों की कटाई के लिए आए थे. अब फसलों की कटाई होने के बाद उनके पास काम नहीं है, तो वह वापस अपने घर लौट रहे थे.

पढ़ेंः Corona से मौत के बाद शव से परिजनों ने बनाई दूरी, प्रशासन को करना पड़ा अंतिम संस्कार

प्रसाशन ने सभी मजदूरों को मेडिकल जांच के बाद उन्हें बिजौली के सरकारी विद्यालय में आईसोलेट कर दिया है. स्थानीय प्रसाशन उच्च अधिकारियों को मामले की जानकारी देने के बाद उनके निर्देशों के इंतजार में जुट गया है. आगामी निर्देशों के बाद ही यूपी के इन मजदूरों की उनके घरों पर वापसी हो पाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.