उदयपुरवाटी (झुंझुनू). जिले के उदयपुरवाटी थाने के बाहर ग्रामीणों ने बुधवार को अपहरण और हत्या का प्रयास करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर 5 घंटे तक किया जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान मामले में कार्रवाई किए जाने के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन खत्म किया. साथ ही चेतावनी दी है कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो फिर से आंदोलन किया जाएगा.
पढ़ें: जयपुर: परिवहन आयुक्त ने प्रदेश के सभी RTO और DTO से मांगी ई-रवन्ना की रिपोर्ट
बता दें कि बागोरिया की ढाणी के रहने वाले एक व्यक्ति के अपहरण और उसकी हत्या का प्रयास करने वाले आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया था. उदयपुरवाटी थाने में ये मामला 12 सितंबर को दर्ज करवाया गया था. लेकिन, इस मामले में पुलिस की ओर से आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है. आक्रोशित ग्रामीण बुधवार को उदयपुरवाटी थाने का घेराव कर धरने पर बैठ गए. 5 घंटे के विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस से वार्ता हुई. इस दौरान आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन खत्म किया.
इस दौरान ग्रामीणों ने सरपंच के नेतृत्व में उदयपुरवाटी थानाधिकारी भगवान सहाय मीणा को ज्ञापन देकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. इस पर थानाधिकारी ने कहा है कि जल्द ही निष्पक्ष कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
पढ़ें: अजमेर : PTET की परीक्षा में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां, जानें पूरा मामला
ज्ञापन की प्रतिलिपि जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, पुलिस उप अधीक्षक और उपखंड अधिकारी को भेजी गई है. वहीं, विरोध प्रदर्शन करने वालों में जगदीश प्रसाद सैनी, राजेश, फतेह चंद सैनी, सुनील किशोर, राजेश मुकेश, बीरबल, गोमाराम सैनी, रामनिवास सैनी, महेश कुमार, दिनेश, ममता, संजू, मनीता, संजना संगीता, मीरा, सुरेश, दिनेश, प्रदीप, रमेश, नानूराम और कजोड़ मल सहित कई लोग शामिल रहे.