सिंघाना (झुंझुनूं). गुजरवास ग्रामीणों द्वारा मंगलवार दोपहर को दुर्गा विसर्जन की झांकी निकाली गई. ऐसे में झांकी निकालते समय झांकियों पर अचानक से मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. जिससे झांकी में शामिल 50 से 60 लोग घायल हो गए.
रामेश्वर ने बताया कि मंगलवार को गुजरवास गांव से सिंघाना में ट्रैक्टर-ट्राली में दुर्गा की प्रतिमा रख कर झांकी निकाल रहे थे. तभी रीको एरिया के समीप बड़ के पेड़ पर लगे घोड़ा मक्खियों का छत्ता डीजे की तेज आवाज के कारण ट्रैक्टर-ट्रॉली में बैठे श्रद्धालुओं के उपर गिर गया. जिससे झांकी में अफरा-तफरी मच गई.
वहीं, इस हादसे में महिलाओं, बच्चों और पुरूषों सहित 50 से 60 लोग को मधुमक्खियों ने काट लिया. ऐसे में घायलों को सिंघाना के राजकीय अस्पताल सहित निजी अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है. सरकारी अस्पताल में बुहाना की 108 एम्बुलेंस के कर्मचारियों ने सभी लोगों को भर्ती करवाया गया है, जहां डॉ. चंद्रशेखर गजराज के नेतृत्व में उपचार किया गया.