ETV Bharat / state

झुंझुनू में ताला चटका रहे चोर...खेतड़ी के दो घरों में एक ही रात लाखों की चोरी - चोरी की वारदात

झुंझुनू के खेतड़ी में गुरुवार की रात चोरों ने दो क्वार्टर का ताला तोड़ कर लाखों रुपए के सामान पर हाथ साफ कर दिया. जिसके बाद स्थानिय लोगों ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए विरोध प्रदर्शन भी किया. पीड़ितों ने बताया कि चोरों ने एलसीडी, होम थियेटर, वाशिंग मशीन सहित लाखों रुपए का सामान ले गए.

theft in khetadi, खेतड़ी में चोरी
दो घरों में एक ही रात लाखों की चोरी
author img

By

Published : May 31, 2020, 10:30 AM IST

खेतड़ी (झुंझुनू). जिले में गुरुवार रात ई 39 थर्ड सी और ई 101 थर्ड सी के क्वार्टर में अज्ञात चोरों ने ताले तोड़ कर लाखों रूपए के सामान पर हाथ साफ कर दिया. बता दे की केसीसी टाउनशीप के आवासिए दो क्वार्टर में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरी की वारदात के बाद क्वार्टर के लोगों ने चोरों की गिरफ्तारी की मांग की. साथ ही क्षेत्र में लागातार हो रही चोरी की वारदातों को देखते हुए स्थानिय लोगों ने पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ भी प्रदर्शन किया. चोरों को सात दिन के अंदर चोरी के सामान के साथ बरामद करने की मांग की.

दो घरों में एक ही रात लाखों की चोरी

पीड़ित सुरेंद्र मीणा ने बताया कि लॉकडाउन के चलते 5 मई को परिवार को साथ उदयपुरवाटी गांव चले गए थे. शुक्रवार सुबह करीब बारह बजे पड़ोसी ने फोन पर सूचना दी कि मकान का ताला खुला हुआ है. जिसके बाद सुरेंद्र ने पड़ोसी को अंदर जाकर देखने को कहा, पड़ोसी ने विडियों कॉल कर के घर का बिखरा हुआ सामान दिखाया. जिसके बाद सुरेंद्र दोपहर दो बजे गांव से आया और देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ था. चोरों ने एलसीडी, होम थियेटर, वाशिंग मशीन, कपड़ों से भरी हुई अटैची, चांदी के जेवर और करीब 15 हजार रूपए नगद सहित घर का और भी सामान चुरा कर ले गए.

पढ़ेंः रिकॉर्ड तोड़ सर्दी के बाद गर्मी ने ढाया 'चेरी ऑफ डिजर्ट' पर कहर...ना आए फूल, ना लगे कैर

इसी प्रकार ई101 थर्ड सी के क्वार्टर में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. पीड़ित संजय मीणा ने बताया कि 29 मई शुक्रवार दोपहर दो बजे भाई लोकेश का फोन आया कि मकान का ताला टूटा हुआ है. घर का सारा सामान बिखरा हुआ था, अलमारी टूटी हुई थी. जिसमें से सोने की अंगुठी, गैस सिलेंडर, पत्नी का पर्स, पहनने के कपड़े, इलेक्ट्रीकल टूल सहीत घर का और भी सामान गायब था. सुरेंद्र और संजय मीणा दोनों ने थाने में चोरी का मामला दर्ज करवाया. थानाधिकारी किरणसिंह यादव ने बताया कि संजय मीणा ने अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करवाया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद कर लिया जाएगा.

theft in khetadi, खेतड़ी में चोरी
दो घरों में एक ही रात लाखों की चोरी

वहीं इस घटना के बाद से ही क्वार्टर के लोगों ने पुलिस के खिलाफ विरोध जताते हुए कहा कि अगर सात दिनों के अंदर चोरों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो थाने का घेराव करेंगे. साथ ही एसपी से भी शिकायत करेंगे. प्रदर्शन करने वालों में हरपाल यादव, सुरेंद्र मीणा, राजेश महरिया, सत्यपाल, राजेंद्रसिंह निर्वाण, मुकेश सहीत कई लोग मौजूद थे. केसीसी टाउनशीप के थर्ड सेक्टर स्थित पानी की टंकी के पास एक साल में पांच क्वार्टरों में चोरी की वारदात हो चुकी है. पुलिस अभी तक एक भी चोरी की वारदात का खुलासा नहीं कर पाई है.

पढ़ेंः सरकारी योजनाओं का गलत फायदा उठाने वालों पर होगी कार्रवाईः खाद्य मंत्री मीणा

हरपाल यादव ने बताया कि करीब एक साल में पांच मकानों के ताले टूट चुके है. उन्होंने बताया कि तीन माह पूर्व 29 फरवरी को उनके मकान में भी अज्ञात चोरों ने लाखों रूपए का सामना चोरी कर ले गए थे. इस संबंध में थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई थी. इसी प्रकार ई 21 और ई 51 थर्ड सी के मकानों में भी चोरी हुई थी. गनीमत रही की उन मकानों में कोई सामान नहीं था जिसके कारण कुछ चोरी नहीं हुआ.

खेतड़ी (झुंझुनू). जिले में गुरुवार रात ई 39 थर्ड सी और ई 101 थर्ड सी के क्वार्टर में अज्ञात चोरों ने ताले तोड़ कर लाखों रूपए के सामान पर हाथ साफ कर दिया. बता दे की केसीसी टाउनशीप के आवासिए दो क्वार्टर में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरी की वारदात के बाद क्वार्टर के लोगों ने चोरों की गिरफ्तारी की मांग की. साथ ही क्षेत्र में लागातार हो रही चोरी की वारदातों को देखते हुए स्थानिय लोगों ने पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ भी प्रदर्शन किया. चोरों को सात दिन के अंदर चोरी के सामान के साथ बरामद करने की मांग की.

दो घरों में एक ही रात लाखों की चोरी

पीड़ित सुरेंद्र मीणा ने बताया कि लॉकडाउन के चलते 5 मई को परिवार को साथ उदयपुरवाटी गांव चले गए थे. शुक्रवार सुबह करीब बारह बजे पड़ोसी ने फोन पर सूचना दी कि मकान का ताला खुला हुआ है. जिसके बाद सुरेंद्र ने पड़ोसी को अंदर जाकर देखने को कहा, पड़ोसी ने विडियों कॉल कर के घर का बिखरा हुआ सामान दिखाया. जिसके बाद सुरेंद्र दोपहर दो बजे गांव से आया और देखा तो सारा सामान बिखरा हुआ था. चोरों ने एलसीडी, होम थियेटर, वाशिंग मशीन, कपड़ों से भरी हुई अटैची, चांदी के जेवर और करीब 15 हजार रूपए नगद सहित घर का और भी सामान चुरा कर ले गए.

पढ़ेंः रिकॉर्ड तोड़ सर्दी के बाद गर्मी ने ढाया 'चेरी ऑफ डिजर्ट' पर कहर...ना आए फूल, ना लगे कैर

इसी प्रकार ई101 थर्ड सी के क्वार्टर में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. पीड़ित संजय मीणा ने बताया कि 29 मई शुक्रवार दोपहर दो बजे भाई लोकेश का फोन आया कि मकान का ताला टूटा हुआ है. घर का सारा सामान बिखरा हुआ था, अलमारी टूटी हुई थी. जिसमें से सोने की अंगुठी, गैस सिलेंडर, पत्नी का पर्स, पहनने के कपड़े, इलेक्ट्रीकल टूल सहीत घर का और भी सामान गायब था. सुरेंद्र और संजय मीणा दोनों ने थाने में चोरी का मामला दर्ज करवाया. थानाधिकारी किरणसिंह यादव ने बताया कि संजय मीणा ने अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करवाया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद कर लिया जाएगा.

theft in khetadi, खेतड़ी में चोरी
दो घरों में एक ही रात लाखों की चोरी

वहीं इस घटना के बाद से ही क्वार्टर के लोगों ने पुलिस के खिलाफ विरोध जताते हुए कहा कि अगर सात दिनों के अंदर चोरों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो थाने का घेराव करेंगे. साथ ही एसपी से भी शिकायत करेंगे. प्रदर्शन करने वालों में हरपाल यादव, सुरेंद्र मीणा, राजेश महरिया, सत्यपाल, राजेंद्रसिंह निर्वाण, मुकेश सहीत कई लोग मौजूद थे. केसीसी टाउनशीप के थर्ड सेक्टर स्थित पानी की टंकी के पास एक साल में पांच क्वार्टरों में चोरी की वारदात हो चुकी है. पुलिस अभी तक एक भी चोरी की वारदात का खुलासा नहीं कर पाई है.

पढ़ेंः सरकारी योजनाओं का गलत फायदा उठाने वालों पर होगी कार्रवाईः खाद्य मंत्री मीणा

हरपाल यादव ने बताया कि करीब एक साल में पांच मकानों के ताले टूट चुके है. उन्होंने बताया कि तीन माह पूर्व 29 फरवरी को उनके मकान में भी अज्ञात चोरों ने लाखों रूपए का सामना चोरी कर ले गए थे. इस संबंध में थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई थी. इसी प्रकार ई 21 और ई 51 थर्ड सी के मकानों में भी चोरी हुई थी. गनीमत रही की उन मकानों में कोई सामान नहीं था जिसके कारण कुछ चोरी नहीं हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.