ETV Bharat / state

Lockdown: इस चैत्र नवरात्र में नहीं हो सके मां शाकंभरी के दर्शन - Rajasthan lock down

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए पहली बार ऐसा हुआ कि नवरात्र के दौरान भी भक्तों को मां शाकंभरी के दर्शन नहीं हो सके. शाकंभरी माता का मंदिर देश की प्रसिद्ध शक्तिपीठ में से एक है. इस बार यहां 1 दिन भी श्रद्धालुओं को दर्शन नहीं हो सके, क्योंकि पूरे देश में लॉकडाउन के चलते सभी मंदिरों के पट बंद हैं. स्थानीय श्रद्धालुओं को भी पुलिस-प्रशासन ने घर में रहने की सलाह देते हुए दर्शन से मना किया.

Lock down in jhunjhunu, Shakambhari Mata Temple, Shakambhari Mata Temple in Navratri
नवरात्र में बंद रहें शाकम्भरी माता मंदिर के पट
author img

By

Published : Apr 2, 2020, 4:58 PM IST

नवलगढ़ (झुंझुनू). कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में एक ओर जहां लोगों में संक्रमण का डर है, वहीं दूसरी ओर इतिहास में पहली बार प्राचीन मंदिरों के पट भी श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए बंद हैं. चैत्र नवरात्र होते हुए भी श्रद्धालुओं को विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां शाकंभरी के दर्शनों से वंचित रहना पड़ा. लॉकडाउन की वजह से 20 मार्च से ही मां शाकंभरी के मंदिर में कपाट बंद हो गए थे.

Lockdown: इस चैत्र नवरात्र में नहीं हो सके मां शाकंभरी के दर्शन

हर साल यहां पूरे नवरात्र में लाखों की संख्या में श्रद्धालु उमड़ते हैं. लेकिन इस बार कोरोना संकट के चलते पूरे देश में लाॅकडाउन हो गया और शाकंभरी माता के दरबार में भी दर्शनों का सिलसिला थम गया. पुलिस‌ और प्रशासन की व्यवस्था भी यहां चाक-चौबंद हैं. ताकि किसी प्रकार से भी संक्रमण की रोकथाम हो सके.

पुलिस चौकी इंचार्ज पवन कुमार ने बताया कि स्थानीय श्रद्धालु भी यदि दर्शन करने पहुंचते हैं. उन्हें बाहर से ही वापस भेजा जाता है. वहींं ग्रामीण दिनेश शर्मा ने बताया कि यूं तो पूरे साल श्रद्धालुओं का आना बरकरार रहता है, लेकिन नवरात्रों में तो यहां पैर रखने को भी जगह नहीं मिलती थी. लेकिन इस बार लाॅकडाउन के चलते सबकुछ सुनसान है.

ये पढ़ेंः बड़ी खबर: दिल्ली से लौटे तबलीगी जमात के 5 में से 4 कोरोना पॉजिटिव

बता दें कि मंदिर में जाने के लिए चार प्रमुख दरवाजे हैं. चारों दरवाजों को बंद किया गया है. पूरे नवरात्र यहां श्रद्धालुओं का आगमन बंद रहा. शाकंभरी माता मंदिर के आसपास श्रद्धालुओं के लिए गेस्ट हाउस और धर्मशलाएं बनी हुई हैं. हर बार यहां आने वाले एडवांस बुकिंग करते थे. जबकि इस बार सबकुछ पूरी तरह बंद है.

नवलगढ़ (झुंझुनू). कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में एक ओर जहां लोगों में संक्रमण का डर है, वहीं दूसरी ओर इतिहास में पहली बार प्राचीन मंदिरों के पट भी श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए बंद हैं. चैत्र नवरात्र होते हुए भी श्रद्धालुओं को विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां शाकंभरी के दर्शनों से वंचित रहना पड़ा. लॉकडाउन की वजह से 20 मार्च से ही मां शाकंभरी के मंदिर में कपाट बंद हो गए थे.

Lockdown: इस चैत्र नवरात्र में नहीं हो सके मां शाकंभरी के दर्शन

हर साल यहां पूरे नवरात्र में लाखों की संख्या में श्रद्धालु उमड़ते हैं. लेकिन इस बार कोरोना संकट के चलते पूरे देश में लाॅकडाउन हो गया और शाकंभरी माता के दरबार में भी दर्शनों का सिलसिला थम गया. पुलिस‌ और प्रशासन की व्यवस्था भी यहां चाक-चौबंद हैं. ताकि किसी प्रकार से भी संक्रमण की रोकथाम हो सके.

पुलिस चौकी इंचार्ज पवन कुमार ने बताया कि स्थानीय श्रद्धालु भी यदि दर्शन करने पहुंचते हैं. उन्हें बाहर से ही वापस भेजा जाता है. वहींं ग्रामीण दिनेश शर्मा ने बताया कि यूं तो पूरे साल श्रद्धालुओं का आना बरकरार रहता है, लेकिन नवरात्रों में तो यहां पैर रखने को भी जगह नहीं मिलती थी. लेकिन इस बार लाॅकडाउन के चलते सबकुछ सुनसान है.

ये पढ़ेंः बड़ी खबर: दिल्ली से लौटे तबलीगी जमात के 5 में से 4 कोरोना पॉजिटिव

बता दें कि मंदिर में जाने के लिए चार प्रमुख दरवाजे हैं. चारों दरवाजों को बंद किया गया है. पूरे नवरात्र यहां श्रद्धालुओं का आगमन बंद रहा. शाकंभरी माता मंदिर के आसपास श्रद्धालुओं के लिए गेस्ट हाउस और धर्मशलाएं बनी हुई हैं. हर बार यहां आने वाले एडवांस बुकिंग करते थे. जबकि इस बार सबकुछ पूरी तरह बंद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.