टोंक. कोरोना वायरस का सफर दिल्ली के मरकज निजामुद्दीन से टोंक तक आ पंहुचा है. जिन पांच लोगों को कल चिकित्सा विभाग की टीम पुलिस की मौजूदगी में टोंक के सआदत हॉस्पिटल लेकर आई थी, उनमें से चार की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं एक की रिपोर्ट आना बाकी है.
बता दें कि पांचों लोग 23 मार्च को मरकज निजामुद्दीन से टोंक लौटे थे और इन्होंने किसी को कोई सूचना नहीं दी थी. इन्हें 31 मार्च को पुलिस के सहयोग से आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया था. लेकिन, अब तक 7-8 दिन ये बाहर अपने क्षेत्र में रह चुके हैं. जिसके चलते सक्रंमण का खतरा बढ़ गया है.
पढ़ें: Covid 19: अजमेर में अलर्ट मोड पर सेना और NDRF, कभी भी दिए जा सकते हैं निर्देश
वहीं 4 कोरोना पॉजिटिव में से 3 पॉजिटिव टोंक शहर के धन्ना तलाई, रजबन और काली पलटन में पाए गए हैं और चौथा टोंक के टोडारायसिंह कस्बे में है.
महज दो किलो मीटर की परिधि वाले टोंक शहर में एक साथ 4 कोरोना पॉजिटिव सामने आने पर कलेक्ट्रेट में हाई लेवल की बैठक जारी है. आशंका है कि शहर में कभी भी कर्फ्यू लग सकता है.