झुंझुनू. जिले में जिला प्रशासन और मिशन गंगा की ओर से ऐसा प्रोजेक्ट लाया गया है. जिससे कक्षा 9वीं और कक्षा 10वीं के सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों को शिक्षकों की कमी की वजह से उनकी पढ़ाई प्रभावित नहीं होगी.
वहीं, जिले के 489 सरकारी स्कूलों में से 480 में कंप्यूटर लैब है और वह अपने विशेष लॉगिन से तीन विषयों की पढ़ाई कर सकेंगे. इसमें हर छात्र की अपनी आईडी बनेगी और ऐसे में वह चाहें तो अपने घर पर भी स्मार्टफोन से स्टडी कर सकेंगे.
पढ़ें- RCA election: 3 जिला संघों को डिस एफिलिएट कर दिया गया, डूडी गुट पहुंचे लोकपाल की शरण में
तीन विषयों की होगी पढ़ाई
इसमें अंग्रेजी, गणित और विज्ञान विषय के प्रत्येक चैप्टर ऑनलाइन वीडियो फार्मेट में उपलब्ध रहेंगे. इसमें विषय विशेषज्ञ के चैप्टर वाइज वीडियो दिए गए हैं. इससे करीब 50,000 विद्यार्थियों को शिक्षक नहीं होने पर भी सिलेबस आधा खत्म करने की समस्या नहीं होगी.
बता दें कि गांधीजी की 150वीं स्वर्ण जयंती पर जिला कलेक्टर श्री रवि जैन की ओर से झुंझुनू जिले के माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिए प्रोजेक्ट मिशन ज्ञान का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी अमरसिंह और विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य और विद्यार्थी उपस्थित रहें. टीम मिशन ज्ञान की ओर से डेमो के माध्यम से पूरे प्रोजेक्ट की जानकारी दी गई.