ETV Bharat / state

झुंझुनू और चित्तौड़गढ़ के सैनिक स्कूल के विद्यार्थियों को अब मिलेगी अधिक छात्रवृत्ति - सैनिक स्कूलों की छात्रवृत्ति

राज्य सरकार ने सैनिक स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति और आय श्रेणी में संशोधन का निर्णय लिया है. इस निर्णय के बाद राजस्थान के झुंझुनू और चित्तौड़गढ़ स्थित सैनिक स्कूलों के छात्रों को बढ़ी हुई छात्रवृत्ति मिल सकेगी. इसके साथ ही अब छात्रवृत्ति के लिए छात्रों की पारिवारिक आय के नियमों में भी संशोधन किया गया है.

Sainik School Students family income, Rajasthan Sainik School Scholarship
झुंझुनू व चित्तौड़ सैनिक स्कूल के छात्रों को मिल सकेगी अब और ज्यादा छात्रवृत्ति
author img

By

Published : Nov 24, 2020, 3:39 PM IST

झुंझुनू. प्रदेश के सैनिक स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृति और आय श्रेणी में संशोधन करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. जिससे झुंझुनू और चित्तौड़गढ़ स्थित सैनिक स्कूलों में अध्ययनरत राजस्थानी विद्यार्थियों को अब राज्य सरकार की ओर से शिक्षण शुल्क के लिए छात्रवृति राशि 10000-25000 रुपए से बढ़ाकर 15000-37500 रुपए की जाएगी.

इस संबंध में वित्त विभाग के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी गई है. प्रस्ताव के अनुसार, वर्तमान में सैनिक स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों की वार्षिक पारिवारिक आय 1.2 लाख रुपए तक होने पर पूर्ण छात्रवृति के रूप में शिक्षण शुल्क के लिए 25,000 रुपए की राशि देय है. राज्य सरकार ने पूर्ण छात्रवृति के लिए पारिवारिक आय सीमा को बढ़ाकर 3 लाख रुपए तथा देय शिक्षण शुल्क की छात्रवृति राशि में वृद्धि कर इसे 37,500 रुपए कर दिया है.

3 से 5 लाख आय वालों को तीन चौथाई छात्रवृति मिलेगी

इसी प्रकार, तीन-चौथाई छात्रवृति के लिए पात्र छात्रों की वर्तमान पारिवारिक आय सीमा 1.2 लाख- 1.8 लाख रुपए वार्षिक को संशोधित कर 3 लाख-5 लाख रुपए वार्षिक कर दिया गया है. अब तीन-चौथाई छात्रवृति के रूप में शिक्षण शुल्क के लिए छात्रवृति राशि 20,000 रुपए की बजाय 30,000 रुपए देय होगी.

पढ़ें- आमेर महल में हाथी सवारी हुई शुरू, पर्यटक और हाथी मालिकों में खुशी

प्रस्ताव के अनुसार, आधी छात्रवृति के पात्र सैनिक स्कूल के छात्रों की वर्तमान पारिवारिक आय सीमा 1.8 लाख-2.4 लाख रुपए को बढ़ाकर 5-7.5 लाख रुपए किया गया है. जिसके लिए शिक्षण शुल्क के रूप में देय 15,000 रुपए की छात्रवृति राशि को भी बढ़ाकर 20,000 रुपए किया गया है. इसी प्रकार, एक-चौथाई छात्रवृति के पात्र छात्रों की वर्तमान पारिवारिक आय सीमा 2.4 लाख-3.0 लाख रुपए में संशोधन कर इसे 7.5 लाख-10 लाख रुपए तक बढ़ाया गया है. साथ ही, इसके लिए देय शिक्षण शुल्क की छात्रवृति राशि में भी वृद्धि कर 10,000 रुपए की बजाय 15,000 रुपए किया गया है.

झुंझुनू. प्रदेश के सैनिक स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृति और आय श्रेणी में संशोधन करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. जिससे झुंझुनू और चित्तौड़गढ़ स्थित सैनिक स्कूलों में अध्ययनरत राजस्थानी विद्यार्थियों को अब राज्य सरकार की ओर से शिक्षण शुल्क के लिए छात्रवृति राशि 10000-25000 रुपए से बढ़ाकर 15000-37500 रुपए की जाएगी.

इस संबंध में वित्त विभाग के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी गई है. प्रस्ताव के अनुसार, वर्तमान में सैनिक स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों की वार्षिक पारिवारिक आय 1.2 लाख रुपए तक होने पर पूर्ण छात्रवृति के रूप में शिक्षण शुल्क के लिए 25,000 रुपए की राशि देय है. राज्य सरकार ने पूर्ण छात्रवृति के लिए पारिवारिक आय सीमा को बढ़ाकर 3 लाख रुपए तथा देय शिक्षण शुल्क की छात्रवृति राशि में वृद्धि कर इसे 37,500 रुपए कर दिया है.

3 से 5 लाख आय वालों को तीन चौथाई छात्रवृति मिलेगी

इसी प्रकार, तीन-चौथाई छात्रवृति के लिए पात्र छात्रों की वर्तमान पारिवारिक आय सीमा 1.2 लाख- 1.8 लाख रुपए वार्षिक को संशोधित कर 3 लाख-5 लाख रुपए वार्षिक कर दिया गया है. अब तीन-चौथाई छात्रवृति के रूप में शिक्षण शुल्क के लिए छात्रवृति राशि 20,000 रुपए की बजाय 30,000 रुपए देय होगी.

पढ़ें- आमेर महल में हाथी सवारी हुई शुरू, पर्यटक और हाथी मालिकों में खुशी

प्रस्ताव के अनुसार, आधी छात्रवृति के पात्र सैनिक स्कूल के छात्रों की वर्तमान पारिवारिक आय सीमा 1.8 लाख-2.4 लाख रुपए को बढ़ाकर 5-7.5 लाख रुपए किया गया है. जिसके लिए शिक्षण शुल्क के रूप में देय 15,000 रुपए की छात्रवृति राशि को भी बढ़ाकर 20,000 रुपए किया गया है. इसी प्रकार, एक-चौथाई छात्रवृति के पात्र छात्रों की वर्तमान पारिवारिक आय सीमा 2.4 लाख-3.0 लाख रुपए में संशोधन कर इसे 7.5 लाख-10 लाख रुपए तक बढ़ाया गया है. साथ ही, इसके लिए देय शिक्षण शुल्क की छात्रवृति राशि में भी वृद्धि कर 10,000 रुपए की बजाय 15,000 रुपए किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.