झुंझुनूं. पुलवामा में सीआपीएफ के जवानों के काफिले को निशाना बनाकर किए गए आत्मघाती हमले का बदला तीन आतंकियों को मार कर सेना ने लेना शुरु कर दिया है. लेकिन एनकाउंटर के दौरान पुलवामा में 1 मेजर समेत 4 जवान शहीद हो गए. जिनमें से एक झुंझुनूं के लाल श्योराम भी थे. शहीद श्योराम ने पुलवामा हमले के मास्टर माइंड सहित 2 आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया. इस दौरान श्योराम आतंकियों की गोली का शिकार हो गए.
जैसे ही शहीद के भाई का पार्थिव शरीर गांव टीवा पहुंचा तो उनकी आंखे भर आई, और गर्व से कहने लगे कि मुझे अपने भाई पर गर्व है. अगर काश मैं वहां होता तो 3 की जहग 6 को मौत के घाट उतार देता. गांव पहुंचने पर शहीद को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. इस दौरान लोगों को जन सैलाब शहीद को विदाई देने पहुंचा. इस दौरान सभी ने उन्हें नाम आंखों से श्रद्धांजिल दी.