ETV Bharat / state

राजस्थान के शहीद श्योराम के भाई गरजे...कहा-3 की जगह 6 को मौत के घाट उतारता... - झुंझुनूं

पुलवामा में आतंकियों से लोहा लेते हुए झुंझुनूं का लाल श्योराम सोमवार को शहीद हो गया था. एनकाउंटर के दौरान शहीद श्योराम ने 3 आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया. आज उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव टीवा पहुंचा. अंतिम विदाई के वक्त शहीद के भाई गरजे उन्होंने कहा कि काश मैं वहां होता तो 3 की जगह 6 को मौत की नींद सुला देता.

शहीद के भाई ने कहा मुझे अपने भाई पर गर्व है
author img

By

Published : Feb 19, 2019, 3:01 PM IST

झुंझुनूं. पुलवामा में सीआपीएफ के जवानों के काफिले को निशाना बनाकर किए गए आत्मघाती हमले का बदला तीन आतंकियों को मार कर सेना ने लेना शुरु कर दिया है. लेकिन एनकाउंटर के दौरान पुलवामा में 1 मेजर समेत 4 जवान शहीद हो गए. जिनमें से एक झुंझुनूं के लाल श्योराम भी थे. शहीद श्योराम ने पुलवामा हमले के मास्टर माइंड सहित 2 आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया. इस दौरान श्योराम आतंकियों की गोली का शिकार हो गए.

जैसे ही शहीद के भाई का पार्थिव शरीर गांव टीवा पहुंचा तो उनकी आंखे भर आई, और गर्व से कहने लगे कि मुझे अपने भाई पर गर्व है. अगर काश मैं वहां होता तो 3 की जहग 6 को मौत के घाट उतार देता. गांव पहुंचने पर शहीद को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. इस दौरान लोगों को जन सैलाब शहीद को विदाई देने पहुंचा. इस दौरान सभी ने उन्हें नाम आंखों से श्रद्धांजिल दी.

undefined

झुंझुनूं. पुलवामा में सीआपीएफ के जवानों के काफिले को निशाना बनाकर किए गए आत्मघाती हमले का बदला तीन आतंकियों को मार कर सेना ने लेना शुरु कर दिया है. लेकिन एनकाउंटर के दौरान पुलवामा में 1 मेजर समेत 4 जवान शहीद हो गए. जिनमें से एक झुंझुनूं के लाल श्योराम भी थे. शहीद श्योराम ने पुलवामा हमले के मास्टर माइंड सहित 2 आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया. इस दौरान श्योराम आतंकियों की गोली का शिकार हो गए.

जैसे ही शहीद के भाई का पार्थिव शरीर गांव टीवा पहुंचा तो उनकी आंखे भर आई, और गर्व से कहने लगे कि मुझे अपने भाई पर गर्व है. अगर काश मैं वहां होता तो 3 की जहग 6 को मौत के घाट उतार देता. गांव पहुंचने पर शहीद को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. इस दौरान लोगों को जन सैलाब शहीद को विदाई देने पहुंचा. इस दौरान सभी ने उन्हें नाम आंखों से श्रद्धांजिल दी.

undefined
Intro:Body:

राजस्थान के शहीद श्योराम के भाई गरजे...कहा-3 की जगह 6 को मौत के घाट उतारता...



शहीद के भाई ने कहा मुझे अपने भाई पर गर्व है





झुंझुनूं. पुलवामा में आतंकियों से लोहा लेते हुए झुंझुनूं का लाल श्योराम सोमवार को शहीद हो गया था. एनकाउंटर के दौरान शहीद श्योराम ने 3 आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया. आज उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव टीवा पहुंचा. अंतिम विदाई के वक्त शहीद के भाई गरजे उन्होंने कहा कि काश मैं वहां होता तो 3 की जगह 6 को मौत की नींद सुला देता.



पुलवामा में सीआपीएफ के जवानों के काफिले को निशाना बनाकर किए गए आत्मघाती हमले का बदला तीन आतंकियों को मार कर सेना ने लेना शुरु कर दिया है. लेकिन एनकाउंटर के दौरान पुलवामा में 1 मेजर समेत 4 जवान शहीद हो गए. जिनमें से एक झुंझुनूं के लाल श्योराम भी थे. शहीद श्योराम ने पुलवामा हमले के मास्टर माइंड सहित 2 आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया. इस दौरान श्योराम आतंकियों की गोली का शिकार हो गए. 



जैसे ही शहीद के भाई का पार्थिव शरीर गांव टीवा पहुंचा तो उनकी आंखे भर आई, और गर्व से कहने लगे कि मुझे अपने भाई पर गर्व है. अगर काश मैं वहां होता तो 3 की जहग 6 को मौत के घाट उतार देता. गांव पहुंचने पर शहीद को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. इस दौरान लोगों को जन सैलाब शहीद को विदाई देने पहुंचा. इस दौरान सभी ने उन्हें नाम आंखों से श्रद्धांजिल दी.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.