ETV Bharat / state

झुंझुनूः बैंक के बाहर शव मिलने से फैली सनसनी - Dead body sensation

झुंझुनू जिले के जाखोद गांव में ग्रामीण बैंक के बाहर एक अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. शव की शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस ने मृतक के शव को चिड़ावा अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया.

jhunjhunu news, etv bharat hindi news
शव मिलने से इलाके में सनसनी...
author img

By

Published : Aug 20, 2020, 6:19 PM IST

सूरजगढ़ (झुंझुनू). जिले के सूरजगढ़ थाना इलाके के जाखोद गांव में स्थित ग्रामीण बैंक के बाहर एक अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी. मृतक युवक की उम्र 35 वर्ष के करीब बताई जा रही थी.

जाखोद गांव निवासी एक व्यक्ति ने सूरजगढ़ पुलिस को सूचना दी कि ग्रामीण बैंक के बाहर किसी अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है. शव की सूचना पर थानाधिकारी सुरेंद्र मलिक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की.

पढ़ेंः हत्या के बाद पति का शव काटकर नाले में फेंकने के मामले में पत्नी सहित सभी आरोपी 5 दिन के पुलिस रिमांड पर

उधर ग्रामीणों ने पूछताछ के दौरान बताया की उक्त व्यक्ति दो-तीन दिन से गांव में लावारिस घूम रहा था. फिलहाल, शव की शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस ने मृतक के शव को चिड़ावा अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाकर मृतक के परिजनों की तलाश शुरू कर दी.

संदिग्ध हालात में खेत में पड़ा मिला युवक का शव

धौलपुर के नौरंगाबाद गांव निवासी एक युवक का शव संदिग्ध हालात में खेत में पड़ा मिला. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया. परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

सूरजगढ़ (झुंझुनू). जिले के सूरजगढ़ थाना इलाके के जाखोद गांव में स्थित ग्रामीण बैंक के बाहर एक अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी. मृतक युवक की उम्र 35 वर्ष के करीब बताई जा रही थी.

जाखोद गांव निवासी एक व्यक्ति ने सूरजगढ़ पुलिस को सूचना दी कि ग्रामीण बैंक के बाहर किसी अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है. शव की सूचना पर थानाधिकारी सुरेंद्र मलिक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की.

पढ़ेंः हत्या के बाद पति का शव काटकर नाले में फेंकने के मामले में पत्नी सहित सभी आरोपी 5 दिन के पुलिस रिमांड पर

उधर ग्रामीणों ने पूछताछ के दौरान बताया की उक्त व्यक्ति दो-तीन दिन से गांव में लावारिस घूम रहा था. फिलहाल, शव की शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस ने मृतक के शव को चिड़ावा अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाकर मृतक के परिजनों की तलाश शुरू कर दी.

संदिग्ध हालात में खेत में पड़ा मिला युवक का शव

धौलपुर के नौरंगाबाद गांव निवासी एक युवक का शव संदिग्ध हालात में खेत में पड़ा मिला. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया. परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.