झुंझुनू. जिले में आमजन में कोरोना संक्रमण और अधिक नहीं फैले इसके लिए कोरोना गाइडलाइन और राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा. इसी के तहत जिला प्रशासन लगातार सख्त होता जा रहा है. शुक्रवार को झुंझुनू उपखंड अधिकारी शैलेष खैरवा ने एक शोरूम और एक बार को कोविड गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर सीज कर दिया है. इसके साथ ही नगर परिषद आयुक्त अनीता खीचड़ ने भी पूरी टीम के साथ बस स्टैण्ड, मंडावा मोड़, गांधी चौक, सब्जी मंडी, गुढ़ा मोड़, पुराना बाजार आदि इलाकों में गाइडलाइन की पालना नहीं करने वालों को बीमारी की गंभीरता के बारे में समझाया और मास्क वितरण भी किया गया.
सीज के कार्रवाई के साथ वसूला जुर्माना
इसके साथ ही 12 जगहों पर जुर्माना वसूलने की कार्रवाई के दौरान 2 हजार आठ सौ रूपए का जुर्माना वसूल किया गया. इसके साथ ही सोनू-मोनू कॉम्पलेक्स स्थित एक स्वीट होम को भी 72 घंटों के लिए सीज किया गया है. इसके अलावा जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक नेनूराम गहनोलिया ने भी रीको में विभिन्न फैक्ट्रियों और औद्योगिक ईकाईयों का निरीक्षण किया. वहां सोशल डिस्टेंसिंग की पालना और कोरोना गाइडलाइन लाइन की पालना करने की समझाइश की. साथ ही जिला परिवहन अधिकारी मखनलाल जांगिड़ ने भी अपनी टीम के साथ बस स्टैंड और विभिन्न मार्गों पर कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाने की अपील की. इसके अलावा झुंझुनू पंचायत समिति के विकास अधिकारी राकेश जानू ने आबूसर में चल रहे एक शादी समारोह में लोगों से कोरोना गाइडलाइन की पालना करने की समझाइश की.
ऑक्सीजन को लेकर गंभीर हुआ प्रशासन, औद्योगिक उपयोग पर प्रतिबंध
झुंझुनू जिला प्रशासन कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी नहीं आए इसके लिए बेहद संवेदनशील दिख रहा है. इसी के तहत जिला कलेक्टर उमरदीन खान ने विभिन्न अधिकारियों के साथ हुई बैठक में निर्देश दिए कि ऑक्सीजन सिलेंडर का केवल कोरोना मरीजों के लिए ही उपयोग हो. साथ ही औद्योगिक उपयोग बिल्कुल नहीं हो. उन्होंने सिलेंडर्स के वॉल्व, सप्लाई और अन्य जांच करवाने के भी निर्देश दिए. ताकि किसी प्रकार की अनहोनी घटित नहीं हो. इसके अलावा उन्होंने कहा कि जिले में उपलब्ध सभी सिलेंडर भरे होने चाहिए. गौरतलब है कि ऑक्सीजन सिलेंडर्स, वेटिंलेटर्स और अन्य सुविधाओं के मामले में झुंझुनू जिले में हालात नियंत्रण में है. साथ ही अभी तक आपाताकालीन स्थिति नहीं बनी है, लेकिन प्रदेश के अन्य जिलों में बने चिंताजनक हालातों के चलते मुस्तैदी आवश्यक है.
कोरोना गाइडलाइन की पालना के लिए जिले में चलाया गया जागरूकता अभियान
झुंझुनू में कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाने को लेकर अब जिला प्रशासन ने जन आंदोलन की तरह ले लिया है. जिला प्रशासन गाइडलाइन की पालना करवाने पर लगातार सख्त होता जा रहा है. वहीं, आमजन को समझाइश भी की जा रही है. जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक नानूराम गहनोलिया और रीको के रीजनल मैनेजर अखिलेश कुमार ने रीको में उद्योगों का निरीक्षण कर सोशल डिस्टेसिंग, मास्क और सैनिटाइजर की पर्याप्त व्यवस्था रखने को निर्देशित किया है.