ETV Bharat / state

झुंझुनूः कार ने स्कूली बस में पीछे से मारी टक्कर...3 लोग घायल - jhunjhnu news

झुंझुनू के चिड़ावा में शुक्रवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. घटना में एक कार ने स्कूल बस को पीछे से टक्कर मार दी. जिसमें तीन लोग घायल हो गए.

Road accident in Jhunjhunu, झुंझुनू में सड़क हादसा
author img

By

Published : Oct 11, 2019, 8:25 PM IST

चिड़ावा (झुंझुनू). जिले के चिड़ावा कस्बे के नजदीक देवरोड और नरहड़ रोड पर एक कार ने स्कूल बस को पीछे से टक्कर मार दी. वहीं इस हादसे में 3 लोग घायल हो गए. जिसमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायल को ईलाज के लिए झुंझुनू बीडीके अस्पताल में रेफर कर दिया गया है.

स्कूल बस और अल्टो कार की जबरदस्त भिड़ंत

इस हादसे की सूचना जैसे ही अभिभावकों को लगी. वैसे ही सभी लोग घटनास्थल पर जमा हो गए और देवरोड-नरहड़ रोड पर कुछ देर तक जाम की स्थिति बन गई. इसके बाद लोगों को इधर-उधर कर रास्ते को दुरुस्त किया गया. बता दें कि सुल्ताना गांव के कुछ लोग अल्टो कार से नरहड़ दरगाह की ओर जा रहे थे. तभी रास्ते में देवरोड-नरहड़ रोड पर यह सड़क हादसा हो गया.

वहीं सड़क हादसे का कारण अल्टो कार का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है. ब्रेक फेल होने के बाद काफी प्रयास किए जाने के बावजूद भी अल्टो कार का ब्रेक नहीं लगा और उसी दौरान टैगोर पब्लिक स्कूल की बस जो बच्चों को से भरी हुई थी, उससे अल्टो कार जा टकराई. इस दौरान अल्टो कार में सवार जावेद और शबाना गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं बस में सवार दिलीप को चोटे आई हैं.

पढ़े: खाद्य मंत्री मीणा की हाईटेक जन सुनवाई, कंप्यूटर सेटअप लगवा तुरंत कराया समस्या समाधान

इनमें अल्टो कार में सवार जावेद की हालत गंभीर होने से उसे झुंझुनू बीडीके अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है. हादसे की सूचना मिलते ही नरहड़ 108 एंबुलेंस फौरन मौके पर पहुंची और सभी घायलों को चिड़ावा के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया. जहां घायलों का सीएचसी प्रभारी डॉक्टर जितेंद्र यादव ने प्राथमिक उपचार किया.

चिड़ावा (झुंझुनू). जिले के चिड़ावा कस्बे के नजदीक देवरोड और नरहड़ रोड पर एक कार ने स्कूल बस को पीछे से टक्कर मार दी. वहीं इस हादसे में 3 लोग घायल हो गए. जिसमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायल को ईलाज के लिए झुंझुनू बीडीके अस्पताल में रेफर कर दिया गया है.

स्कूल बस और अल्टो कार की जबरदस्त भिड़ंत

इस हादसे की सूचना जैसे ही अभिभावकों को लगी. वैसे ही सभी लोग घटनास्थल पर जमा हो गए और देवरोड-नरहड़ रोड पर कुछ देर तक जाम की स्थिति बन गई. इसके बाद लोगों को इधर-उधर कर रास्ते को दुरुस्त किया गया. बता दें कि सुल्ताना गांव के कुछ लोग अल्टो कार से नरहड़ दरगाह की ओर जा रहे थे. तभी रास्ते में देवरोड-नरहड़ रोड पर यह सड़क हादसा हो गया.

वहीं सड़क हादसे का कारण अल्टो कार का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है. ब्रेक फेल होने के बाद काफी प्रयास किए जाने के बावजूद भी अल्टो कार का ब्रेक नहीं लगा और उसी दौरान टैगोर पब्लिक स्कूल की बस जो बच्चों को से भरी हुई थी, उससे अल्टो कार जा टकराई. इस दौरान अल्टो कार में सवार जावेद और शबाना गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं बस में सवार दिलीप को चोटे आई हैं.

पढ़े: खाद्य मंत्री मीणा की हाईटेक जन सुनवाई, कंप्यूटर सेटअप लगवा तुरंत कराया समस्या समाधान

इनमें अल्टो कार में सवार जावेद की हालत गंभीर होने से उसे झुंझुनू बीडीके अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है. हादसे की सूचना मिलते ही नरहड़ 108 एंबुलेंस फौरन मौके पर पहुंची और सभी घायलों को चिड़ावा के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया. जहां घायलों का सीएचसी प्रभारी डॉक्टर जितेंद्र यादव ने प्राथमिक उपचार किया.

Intro:School bus collided between an alto car
स्कूल बस में एक अल्टो कार के बीच भिड़ंत
अल्टो कार ड्राइवर गंभीर रूप से घायल झुंझुनू रेफर
घटना के बाद अभिभावकों में मची अफरा-तफरी घटनास्थल पर पहुंचे अभिभावक
कुछ देर तक देवरोड नरहड लगा जाम
चिड़ावा /झुंझुनू । जिले के चिड़ावा कस्बे के नजदीक देवरोड और नरहड़ रोड पर एक कार ने एक स्कूल बस को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में 3 जने घायल हो गए । इनमें एक को गंभीर हालत में झुंझुनू बीडीके अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जैसे ये सूचना मिली की स्कूल बस का एक्सीडेंट हो गया है वैसे ही अभिभावकों में अफरा तफरी मच गई। बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। तथा देवरोड नरहड रोड पर कुछ देर तक जाम की स्थिति बन गई। इसके बाद लोगों को इधर-उधर कर रास्ते को दुरुस्त किया गया।

Body:बता दें कि सुल्ताना गांव के जावेद व शबाना तथा एक अन्य सुल्ताना गांव से एक अल्टो कार में नरहड़ स्थित कौमी एकता की मिसाल नरहड़ दरगाह जा रहे थे। तभी रास्ते में देवरोड-नरहड़ रोड पर ये सड़क हादसा हो गया। सड़क हादसे का कारण यह बताया जा रहा है कि अल्टो कार का ब्रेक फेल हो गया। काफी प्रयास किए लेकिन अल्टो कार के ब्रेक नहीं लगे तथा इसी दौरान टैगोर पब्लिक स्कूल की बस जो बच्चों को से भरी हुई थी। उसमें पीछे से अल्टो कार जा टकराई।

इस दौरान अल्टो कार में सवार जावेद व शबाना गंभीर रूप से घायल हो गए। वही बस में सवार दिलीप के चोटे आई। इनमें अल्टो कार में सवार जावेद को गंभीर हालत में झुंझुनू बीडीके अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

बता दे कि नरहड़ 108 एंबुलेंस को सूचना मिली। वैसे ही 108 एंबुलेंस के ईएमटी घनश्याम व पायलेट बृजेश सैनी मौके पर पहुंचे। तथा 108 एंबुलेंस की सहायता से चिड़ावा के सरकारी अस्पताल लेकर आए। जहां घायलों का सीएचसी प्रभारी डॉक्टर जितेंद्र यादव ने प्राथमिक उपचार किया। कुल 3 घायलों में दो घायलों को हल्की चोट आई है। जबकि जावेद को गंभीर चोटें आई हैं। जिन्हें झुंझुनू के बीडीके अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। हादसे के दौरान अल्टो कार ड्राइवर साइड का एयरबैग खुलने से ड्राइवर जावेद की जान बच गई। हालांकि अल्टो कार आगे से पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई है।
बाइट 01 डॉ जितेंद्र यादव सीएचसी प्रभारी चिड़ावा।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.