ETV Bharat / state

Bhagwat Katha में दादी संग आई मासूम के साथ रेप का प्रयास, आरोपी चौकीदार गिरफ्तार - Bhagwat Katha के दौरान रेप का प्रयास

झुंझुनू के सिंघाना में दादी के साथ भागवत कथा में आई 5 साल की मासूम संग रेप की कोशिश की गई. आरोप कथास्थल के चौकीदार पर है जिसने टॉफी का लालच दे बच्ची को बहला फुसलाकर फंसाना चाहा. मौके से फरार 70 साल के बुजुर्ग आरोपी को बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

Attempt of Rape During Bhagwat Katha in Singhana
Bhagwat Katha के दौरान रेप का प्रयास
author img

By

Published : Aug 24, 2022, 12:28 PM IST

Updated : Aug 25, 2022, 7:39 AM IST

झुंझुनू. सिंघाना कस्बे में मंगलवार को एक 5 साल की बच्ची के साथ चौकीदार ने रेप की कोशिश की (Bhagwat Katha Chowkidar Attempts Rape). बच्ची दादी संग भागवत कथा सुनने आई थी जिसे बहला फुसलाकर दरिंदे ने फंसाने की कोशिश की. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने 70 साल के बुजुर्ग फतेह सिंह को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस के मुताबिक बच्ची दादी संग कथा स्थल पर आई थी (Attempt of Rape During Bhagwat Katha in Singhana). महिला कथा सुन रही थीं और मासूम अन्य बच्चों के साथ खेलने लगी. रिपोर्ट में लिखा गया है कि इसी दौरान वहां का चौकीदार टॉफी के बहाने मासूम को अपने साथ कमरे में ले गया. तभी मासूम को देखने मां अपने बेटे को भेजा लेकिन वो नहीं मिली. इस पर मां भी बेटी की तलाश में लग गई.

आरोपी चौकीदार गिरफ्तार

कथा स्थल के कमरा नम्बर 2 के बाहर मां को बेटी की चप्पल दिखाई दी. जब उसने कमरे का दरवाजा खोलकर देखा तो मासूम वहां डरी सहमी खड़ी थी और चौकीदार भी वहीं पर था. शोर मचा तो आरोपी वहां से फरार होने में कामयाब रहा. परिजनों की चौकसी से बच्ची बाल बाल बच गई. मासूम की मां ने इसकी जानकारी उसके पिता को दी. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपी को बुधवार शाम तक गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें-Special : शिक्षा के मंदिर में असुरक्षित लाडो ! राजस्थान में चार साल में 388 मामले हुए दर्ज...सजा केवल 8 को मिली

सिंघाना थानाधिकारी भजना राम ने बताया कि एक महिला ने सामाजिक भवन में अबोध के साथ किए गए रेप की कोशिश संबंधी केस दर्ज कराया. जिसमें अनुसंधान करते हुए हमने दुधवा निवासी फतेह सिंह को गिरफ्तार कर लिया. पॉक्सो के तहत मुकदमा दर्ज है और बच्ची का मेडिकल करा आगे की कार्रवाई की जाएगी.

झुंझुनू. सिंघाना कस्बे में मंगलवार को एक 5 साल की बच्ची के साथ चौकीदार ने रेप की कोशिश की (Bhagwat Katha Chowkidar Attempts Rape). बच्ची दादी संग भागवत कथा सुनने आई थी जिसे बहला फुसलाकर दरिंदे ने फंसाने की कोशिश की. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने 70 साल के बुजुर्ग फतेह सिंह को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस के मुताबिक बच्ची दादी संग कथा स्थल पर आई थी (Attempt of Rape During Bhagwat Katha in Singhana). महिला कथा सुन रही थीं और मासूम अन्य बच्चों के साथ खेलने लगी. रिपोर्ट में लिखा गया है कि इसी दौरान वहां का चौकीदार टॉफी के बहाने मासूम को अपने साथ कमरे में ले गया. तभी मासूम को देखने मां अपने बेटे को भेजा लेकिन वो नहीं मिली. इस पर मां भी बेटी की तलाश में लग गई.

आरोपी चौकीदार गिरफ्तार

कथा स्थल के कमरा नम्बर 2 के बाहर मां को बेटी की चप्पल दिखाई दी. जब उसने कमरे का दरवाजा खोलकर देखा तो मासूम वहां डरी सहमी खड़ी थी और चौकीदार भी वहीं पर था. शोर मचा तो आरोपी वहां से फरार होने में कामयाब रहा. परिजनों की चौकसी से बच्ची बाल बाल बच गई. मासूम की मां ने इसकी जानकारी उसके पिता को दी. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपी को बुधवार शाम तक गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें-Special : शिक्षा के मंदिर में असुरक्षित लाडो ! राजस्थान में चार साल में 388 मामले हुए दर्ज...सजा केवल 8 को मिली

सिंघाना थानाधिकारी भजना राम ने बताया कि एक महिला ने सामाजिक भवन में अबोध के साथ किए गए रेप की कोशिश संबंधी केस दर्ज कराया. जिसमें अनुसंधान करते हुए हमने दुधवा निवासी फतेह सिंह को गिरफ्तार कर लिया. पॉक्सो के तहत मुकदमा दर्ज है और बच्ची का मेडिकल करा आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Aug 25, 2022, 7:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.