झुंझुनू. मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने पीपली चौक स्थित कबाड़ी के नोहरे से बिजली विभाग के लाखों रुपए के वायर और एंगल की बरामदगी की है. सूचना मिली थी कि पीपली चौक स्थित एक नोहरे में बिजली विभाग के चुराए गए तार और एंगल पड़े हुए हैं, जिस पर कोतवाल गोपाल सिंह ढाका सहित पुलिस की टीम का जाप्ता पहुंचा और वहां जाकर देखा गया तो लाखों रुपए के तार और एंगल वहां पर मिले. जिनकी पहचान के लिए बिजली विभाग के एईएन को वहां बुलाया गया.
पढ़ें- चूरूः एक साथ टूटे चार जगहों के ताले, CCTV में कैद हुआ चोर
विभाग ने की पुष्टि
बिजली विभाग के द्वारा बताए गए कि यह सरकारी बिजली विभाग के तार और एंगल हैं. जिस पर कोतवाली पुलिस ने ट्रक मंगवा कर उसमें तार और एंगल को डलवाया और आगामी कार्रवाई तक उन्हें कोतवाली थाने में ले जाया गया. पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है. कौन लोग थे, जो चोरी में सम्मिलित थे और यह कहां से चुराए गए हैं. तार कहां से चुराए गए और यह किसने इतना बड़ा खेल रचा.