ETV Bharat / state

झुंझुनू: पुलिस ने विद्युत विभाग के चोरी हुए लाखों रुपए के वायर पकड़े

झुंझुनू की कोतवाली थाना पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एक कबाड़ी के यहां छापा मारा. जहां बिजली विभाग के चोरी किए गए लाखों के सामान बरामद हुए. पुलिस सामान को ट्रकों में लादकर माल खाने ले गई.

theft in Jhunjhunu, झुंझुनू न्यूज
पुलिस ने विद्युत विभाग के चोरी हुए लाखों रुपए के वायर पकड़े
author img

By

Published : Jan 10, 2020, 8:11 PM IST

झुंझुनू. मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने पीपली चौक स्थित कबाड़ी के नोहरे से बिजली विभाग के लाखों रुपए के वायर और एंगल की बरामदगी की है. सूचना मिली थी कि पीपली चौक स्थित एक नोहरे में बिजली विभाग के चुराए गए तार और एंगल पड़े हुए हैं, जिस पर कोतवाल गोपाल सिंह ढाका सहित पुलिस की टीम का जाप्ता पहुंचा और वहां जाकर देखा गया तो लाखों रुपए के तार और एंगल वहां पर मिले. जिनकी पहचान के लिए बिजली विभाग के एईएन को वहां बुलाया गया.

पुलिस ने विद्युत विभाग के चोरी हुए लाखों रुपए के वायर पकड़े

पढ़ें- चूरूः एक साथ टूटे चार जगहों के ताले, CCTV में कैद हुआ चोर

विभाग ने की पुष्टि

बिजली विभाग के द्वारा बताए गए कि यह सरकारी बिजली विभाग के तार और एंगल हैं. जिस पर कोतवाली पुलिस ने ट्रक मंगवा कर उसमें तार और एंगल को डलवाया और आगामी कार्रवाई तक उन्हें कोतवाली थाने में ले जाया गया. पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है. कौन लोग थे, जो चोरी में सम्मिलित थे और यह कहां से चुराए गए हैं. तार कहां से चुराए गए और यह किसने इतना बड़ा खेल रचा.

झुंझुनू. मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने पीपली चौक स्थित कबाड़ी के नोहरे से बिजली विभाग के लाखों रुपए के वायर और एंगल की बरामदगी की है. सूचना मिली थी कि पीपली चौक स्थित एक नोहरे में बिजली विभाग के चुराए गए तार और एंगल पड़े हुए हैं, जिस पर कोतवाल गोपाल सिंह ढाका सहित पुलिस की टीम का जाप्ता पहुंचा और वहां जाकर देखा गया तो लाखों रुपए के तार और एंगल वहां पर मिले. जिनकी पहचान के लिए बिजली विभाग के एईएन को वहां बुलाया गया.

पुलिस ने विद्युत विभाग के चोरी हुए लाखों रुपए के वायर पकड़े

पढ़ें- चूरूः एक साथ टूटे चार जगहों के ताले, CCTV में कैद हुआ चोर

विभाग ने की पुष्टि

बिजली विभाग के द्वारा बताए गए कि यह सरकारी बिजली विभाग के तार और एंगल हैं. जिस पर कोतवाली पुलिस ने ट्रक मंगवा कर उसमें तार और एंगल को डलवाया और आगामी कार्रवाई तक उन्हें कोतवाली थाने में ले जाया गया. पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है. कौन लोग थे, जो चोरी में सम्मिलित थे और यह कहां से चुराए गए हैं. तार कहां से चुराए गए और यह किसने इतना बड़ा खेल रचा.

Intro:झुंझुनू जिले में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एक कबाड़ी के यहां छापा मारने पर पुलिस की आंखें खुली की खुली रह गई, जब पता लगा कि बिजली विभाग के चोरी किए गए लाखों के सामान यहां पड़े हैं। पुलिस की ओर से ट्रकों में लादकर यह सामान खाने के माल खाने ले जाया गया।


Body:झुंझुनू। मुखबीर की सूचना पर आज कोतवाली पुलिस ने पीपली चौक स्थित कबाड़ी के नोहरे से बिजली विभाग के लाखों रुपए के वायर व एंगल की बरामदगी की है। मुखबिर की सूचना मिली कि पीपली चौक स्थित एक नोहरे में बिजली विभाग के चुराए गए तार व एंगल पड़े हुए हैं, जिस पर कोतवाल गोपाल सिंह ढाका सहित पुलिस की टीम का जाब्ता पहुंचा और वहां जाकर देखा गया तो लाखों रुपए के तार एंगल वहां पर मौजूद मिले । जिनकी पहचान के लिए बिजली विभाग के एईएन को वहां बुलाया गया।


विभाग ने की पुष्टि
बिजली विभाग के द्वारा बताए गए कि यह सरकारी बिजली विभाग के तार एंगल है जिस पर कोतवाली पुलिस ने ट्रक मंगवा कर उसमें तार एंगल को डलवाया और आगामी कार्रवाई तक उन्हें कोतवाली थाने में ले जाया गया। चोरों की तलाश शुरू कर दी है कौन लोग थे, जो चोरी में सम्मिलित थे और यह कहां से चुराए गए हैं । तार कहां से चुराए गए और यह किसने इतना बड़ा खेल रचा।


बाइट कोतवाल गोपाल सिंह ढाका


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.