ETV Bharat / state

कोरोना को लेकर फैल रही अफवाहों पर पुलिस सतर्क, अब झुंझुनू से दो गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 21, 2020, 7:49 PM IST

झुंझुनू के खेतड़ी में पुलिस ने व्हाट्सएप पर अफवाह फैलाना के आरोप में दो युवक को गिरफ्तार किया है. इस दौरान सीआई ने बताया कि अगर सोशल मीडिया में कोई भी भ्रामक पोस्ट डाली जाएगी, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

rumors spreading about Corona, कोरोना अफवाहों पर पुलिस सतर्क
गलत पोस्ट डालने वाले 2 गिरफ्तार

खेतड़ी (झुंझुनू). कोरोना वायरस पर भ्रामक पोस्ट डालने वाले दो युवकों को खेतड़ी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एएसपी मोहम्मद अयूब ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर खेतड़ी के दो युवक ने व्हाट्सएप ग्रुप पर खेतड़ी की आवाज नामक ग्रुप बना रखा था. जिस पर भ्रामक पोस्ट डाली जा रही थी. पवन शर्मा ने पोस्ट में झुंझुनू की एक कोरोना वायरस पॉजिटिव महिला जो जयपुर एसएमएस अस्पताल में भर्ती थी. उसको मृत बताकर उसकी फोटो वायरल की थी.

गलत पोस्ट डालने वाले 2 गिरफ्तार

वहीं जेपी सोनी जो ग्रुप एडमिन है, उसने मुस्लिम समाज के प्रति भी भ्रामक पोस्ट डाली थी. इस पर उपखंड अधिकारी शिवपाल जाट के निर्देश पर खेतड़ी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ेंः बाड़मेर में कोरोना की अफवाह फैलाना पड़ा युवक को भारी, गिरफ्तार

जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा ने आदेश जारी कर सभी पुलिस थानों को निर्देशित किया है कि महामारी को लेकर किसी भी प्रकार की भ्रामक पोस्ट ना डाली जाए. इसके बावजूद भी सोशल मीडिया पर आम लोग बिना सोचे समझे कॉपी पेस्ट कर भ्रामक पोस्ट को प्रचारित कर रहे हैं. इस पर सभी उपखंड अधिकारी और डीएसपी सहित सभी थाना अधिकारियों को कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया जा चुका था.

पढ़ेंः झुंझुनू: कोरोना को लेकर फैल रही अफवाहों पर पुलिस ने कसी कमर, 2 गिरफ्तार, कई थानों में मामले दर्ज

सीआई शीशराम मीणा ने बताया कि अगर सोशल मीडिया में कोई भी भ्रामक पोस्ट डाली जाएगी, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पिछले 2 दिन से खेतड़ी पुलिस के अधिकारी प्रशासनिक अधिकारी और चिकित्सा विभाग के अधिकारियों की टीम लगातार कोरोना वायरस को लेकर आमजन से सचेत होकर सावधानी से रहने की सलाह दे रहे थे.

पढ़ेंः बाड़मेर के बाद अब जयपुर से 3 युवक गिरफ्तार, कोरोना पॉजिटिव मिलने का फेक मैसेज किया वायरल

ऐसे में शुक्रवार दोपहर को उपखंड अधिकारी शिवपाल जाट, एडिशनल एसपी मोहम्मद अयूब, वार्ड नंबर 5 की मस्जिद में जुमे की नमाज के वक्त जाकर मुस्लिम भाइयों से समझाइश की थी कि आप घर पर ही नमाज पढ़े या फिर 1 मीटर की दूरी पर रह कर नमाज पढ़े. बता दें कि जयपुर में भी पुलिस ने कोरोना वायरस को लेकर झूठी सूचना फैलाने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है. वहीं बाड़मेर में एक को गिरफ्तार किया गया है.

खेतड़ी (झुंझुनू). कोरोना वायरस पर भ्रामक पोस्ट डालने वाले दो युवकों को खेतड़ी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एएसपी मोहम्मद अयूब ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर खेतड़ी के दो युवक ने व्हाट्सएप ग्रुप पर खेतड़ी की आवाज नामक ग्रुप बना रखा था. जिस पर भ्रामक पोस्ट डाली जा रही थी. पवन शर्मा ने पोस्ट में झुंझुनू की एक कोरोना वायरस पॉजिटिव महिला जो जयपुर एसएमएस अस्पताल में भर्ती थी. उसको मृत बताकर उसकी फोटो वायरल की थी.

गलत पोस्ट डालने वाले 2 गिरफ्तार

वहीं जेपी सोनी जो ग्रुप एडमिन है, उसने मुस्लिम समाज के प्रति भी भ्रामक पोस्ट डाली थी. इस पर उपखंड अधिकारी शिवपाल जाट के निर्देश पर खेतड़ी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ेंः बाड़मेर में कोरोना की अफवाह फैलाना पड़ा युवक को भारी, गिरफ्तार

जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा ने आदेश जारी कर सभी पुलिस थानों को निर्देशित किया है कि महामारी को लेकर किसी भी प्रकार की भ्रामक पोस्ट ना डाली जाए. इसके बावजूद भी सोशल मीडिया पर आम लोग बिना सोचे समझे कॉपी पेस्ट कर भ्रामक पोस्ट को प्रचारित कर रहे हैं. इस पर सभी उपखंड अधिकारी और डीएसपी सहित सभी थाना अधिकारियों को कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया जा चुका था.

पढ़ेंः झुंझुनू: कोरोना को लेकर फैल रही अफवाहों पर पुलिस ने कसी कमर, 2 गिरफ्तार, कई थानों में मामले दर्ज

सीआई शीशराम मीणा ने बताया कि अगर सोशल मीडिया में कोई भी भ्रामक पोस्ट डाली जाएगी, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पिछले 2 दिन से खेतड़ी पुलिस के अधिकारी प्रशासनिक अधिकारी और चिकित्सा विभाग के अधिकारियों की टीम लगातार कोरोना वायरस को लेकर आमजन से सचेत होकर सावधानी से रहने की सलाह दे रहे थे.

पढ़ेंः बाड़मेर के बाद अब जयपुर से 3 युवक गिरफ्तार, कोरोना पॉजिटिव मिलने का फेक मैसेज किया वायरल

ऐसे में शुक्रवार दोपहर को उपखंड अधिकारी शिवपाल जाट, एडिशनल एसपी मोहम्मद अयूब, वार्ड नंबर 5 की मस्जिद में जुमे की नमाज के वक्त जाकर मुस्लिम भाइयों से समझाइश की थी कि आप घर पर ही नमाज पढ़े या फिर 1 मीटर की दूरी पर रह कर नमाज पढ़े. बता दें कि जयपुर में भी पुलिस ने कोरोना वायरस को लेकर झूठी सूचना फैलाने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है. वहीं बाड़मेर में एक को गिरफ्तार किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.