सूरजगढ़ (झुंझुनू ). लॉकडाउन के दौरान गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए केंद्र और राज्य सरकार दोनों काम कर रही हैं. केंद्र सरकार की ओर से गरीबों के जनधन खातों में 500-500 रुपये डाले गए हैं. जिनको निकालने के लिए जनता में होड़ मच गई. जिले के सूरजगढ़ कस्बे के बैंकों के बाहर लोगों की भीड़ दिखाई दे रही है.
सूरजगढ़ में संचालित हो रहे एसबीआई, बीओबी बैंक, पीएनबी सहित अन्य बैंको में जन-धन खाता धारकों की ही भीड़ दिखाई दे रही है. बैंकों के बाहर भीड़ नियंत्रित करने के लिए बैंक कर्मचारियों को भी काफी मशक्क्त उठानी पड़ रही है. पुलिस के सहयोग से बैंक कर्मचारी सोशल डिस्टेंस की पालना में जुटे नजर आए. बैंक ऑफ बड़ौदा के बाहर तो ग्राहकों की भीड़ अधिक रहने के कारण बैंक कर्मचारियों को भी नियंत्रित करने के लिए काफी जतन करने पड़े.
पढ़ें- श्रीगंगानगर: पायलट प्रोजेक्ट के तहत सोशल डिस्टेंसिंग के साथ फसल खरीद शुरू
इसके विपरीत SBI बैंक प्रबंधन की ओर से भीड़ नियंत्रण और सोशल डिस्टेंस के लिए समुचित प्रबंध किए गए हैं. बैंक में ग्राहकों के घुसने पर गार्ड द्वारा सैनिटाइजर से उनके हाथ धुलवा कर एक-एक को बैंक में प्रवेश दिया गया. वहीं बैंक के अंदर भी सरकारी गाइडलाइन का समुचित पालन होता नजर आया. ग्राहकों को भी पैसे निकालने के बाद हाथों-हाथ बैंक से बाहर भेजा गया.