ETV Bharat / state

झुंझुनू: सड़क दो साल से बदहाल, टेंपो पलटने से आक्रोशित लोगों ने रोड किया जाम - झुंझुनू में ऑटो पलटा

झुंझुनू से बाकरा गैस प्लांट जानेवाली सड़क मार्ग दो साल से टूटी हुई है. बुधवार को खस्ताहाल सड़क के कारण एक टेंपो पलट गई. जिससे आक्रोशित लोगों ने करीब सवा दो घंटे तक मार्ग जाम कर दिया.

road accident in jhunjhunu, Jhunjhunu news
झुंझुनू में दो साल से सड़क बदहाल
author img

By

Published : Nov 25, 2020, 2:17 PM IST

झुंझुनू. बाकरा गैंस प्लांट जाने वाली सड़क दो साल से खस्ताहाल है और लेकिन बुधवार को एक टेपों पलटा तो लोगों का गुस्सा उबल पड़ा और उन्होनें जाम लगा दिया. यहां से गैंस से भरे टैंकर भी बड़ी संख्या में निकलते हैं और ऐसे में लोगों को जब प्रशासन ने दो दिन का समय मांगा तो लोगों ने कहा कि आपके पास पांच दिन हैं, नहीं तो वापस जाम कर देंगे.

बाकरा गैस प्लांट सड़क संघर्ष समिति की अगुवाई में लोगों ने अधिकारियों के मौके पर आकर कोई जवाब देने की मांग की. इसमें लंबे समय से पानी भरने की समस्या से परेशान बाकरा रोड की बस्तियों के लोगों ने स्कूल के बाहर कुम्हारों के मोहल्ले के पास बाकरा रोड को करीब सवा दो घंटे तक जाम रखा.

यह भी पढ़ें. धौलपुर: आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर सड़क हादसा, 10 से अधिक लोग घायल, 2 की हालत नाजुक

दो साल से लोग समस्या को लेकर संघर्ष करते आ रहे हैं. इस बीच पिछले साल यहां करीब सवा दो करोड़ रुपए की लागत से पक्की सड़क बनाने की घोषणा की गई थी लेकिन उस पर भी आज तक काम नहीं हो सका है.

निकासी की नहीं है कोई व्यवस्था

दरअसल इस पानी की आगे निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है. नालियां भी यहां नहीं बनाई गई हैं. बारिश के दौरान बरसात का पानी भी एकत्र रहता है. इसके कारण पास के गैस प्लांट से रोजाना निकलने वाले करीब साठ-सत्तर ट्रकों के आवागमन में भी काफी दिक्कत होती है और झुंझुनूं से बाकरा और आगे के करीब दर्जन गांवों के लोगों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

झुंझुनू. बाकरा गैंस प्लांट जाने वाली सड़क दो साल से खस्ताहाल है और लेकिन बुधवार को एक टेपों पलटा तो लोगों का गुस्सा उबल पड़ा और उन्होनें जाम लगा दिया. यहां से गैंस से भरे टैंकर भी बड़ी संख्या में निकलते हैं और ऐसे में लोगों को जब प्रशासन ने दो दिन का समय मांगा तो लोगों ने कहा कि आपके पास पांच दिन हैं, नहीं तो वापस जाम कर देंगे.

बाकरा गैस प्लांट सड़क संघर्ष समिति की अगुवाई में लोगों ने अधिकारियों के मौके पर आकर कोई जवाब देने की मांग की. इसमें लंबे समय से पानी भरने की समस्या से परेशान बाकरा रोड की बस्तियों के लोगों ने स्कूल के बाहर कुम्हारों के मोहल्ले के पास बाकरा रोड को करीब सवा दो घंटे तक जाम रखा.

यह भी पढ़ें. धौलपुर: आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर सड़क हादसा, 10 से अधिक लोग घायल, 2 की हालत नाजुक

दो साल से लोग समस्या को लेकर संघर्ष करते आ रहे हैं. इस बीच पिछले साल यहां करीब सवा दो करोड़ रुपए की लागत से पक्की सड़क बनाने की घोषणा की गई थी लेकिन उस पर भी आज तक काम नहीं हो सका है.

निकासी की नहीं है कोई व्यवस्था

दरअसल इस पानी की आगे निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है. नालियां भी यहां नहीं बनाई गई हैं. बारिश के दौरान बरसात का पानी भी एकत्र रहता है. इसके कारण पास के गैस प्लांट से रोजाना निकलने वाले करीब साठ-सत्तर ट्रकों के आवागमन में भी काफी दिक्कत होती है और झुंझुनूं से बाकरा और आगे के करीब दर्जन गांवों के लोगों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.