सूरजगढ़ (झुंझुनू). सूरजगढ़ के संस्थापक राजाओं द्वारा रजवाड़ों के काल में बनाये गए रानी महल की बिल्डिंग शुक्रवार को भरभरा कर गिई. बता दें कि सूरजगढ़ के संस्थापक राजा सूरजसिंह ने सूरजगढ़ में करीब ढाई सौ से तीन सौ वर्ष पूर्व महल का निर्माण कराया था.
इसमें दो भवन बनाये गए थे, एक तो राजमहल और एक रानी महल. वर्तमान में कांगड़ा ग्रुप की ओर से इसे हेरिटेज का लुक देते हुए इसमें सूरजगढ़ फोर्ट के नाम से होटल संचालित किया जा रहा है. ढाई सौ वर्ष पूर्व निर्मित इन भवनों में रानी महल की हालत काफी जर्जर अवस्था में थी, जिससे जान-माल के खतरे की आशंका से होटल संचालकों ने रानी महल की मरम्मत का कार्य करीब दस दिन पूर्व ही शुरू किया था.
पढ़ें: जोधपुर में Cliff Divers World Series का हुआ समापन, Duke ने 20 मीटर की ऊंचाई से लगाई छलांग
शुक्रवार सुबह रानी महल भवन का आधा हिस्सा अचानक से गिर गया. महल गिरने के समय अंदर और आस-पास कोई मौजूद नहीं था, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. लेकिन, होटल संचालकों को लाखों रुपयों का नुकसान झेलना पड़ा. फिलहाल, होटल प्रबंधकों ने इसके जल्द से जल्द निर्माण करने की बात कही है.