खेतड़ी (झुंझुनू). जिले के खेतड़ी पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक पंचायत समिति सभागार में प्रधान मनीषा गुर्जर की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इस बैठक में लगभग सभी सदस्यों ने राज्य सरकार की पंचम वित्त आयोग और चौदहवें वित्त आयोग के बजट के तहत बनने वाली इंटरलॅाकिंग सड़कों के निर्माण पर लगी पाबंदी को खत्म कर सड़क निर्माण का मुद्दा उठाया.
इस बैठक में सदस्यों ने कहा कि गांवों में आम रास्तों में इंटरलॅाकिंग सड़के बनाने की फिर से अनुमति दी जाए. खेतड़ी क्षेत्र में जलस्तर काफी नीचे चला गया है, जिससे बोरिंग, टंकी के कार्य नहीं हो सकते हैं, इसके लिए इसका समाधान किया जाए. इसके साथ ही मानोता जाटान के सरपंच नरेन्द्र सिंह शेखावत, जसरापुर सरपंच जयप्रकाश शर्मा और तातीजा सरपंच हुकमीचंद ने पर्यावरण संरक्षण के लिए सरपंचों द्वारा क्षेत्र में अधिकाधिक पौधा लगाने का आह्वान किया. जिससे जैव विविधता बनी रहे.
यह भी पढे़ं. वंशवाद को खाद्य पानी दे रहे नगरीय निकाय चुनाव, यहां पिछले तीन दशकों से 5-7 परिवारों का है दबदबा
इसके अतिरिक्त सदस्यों ने ब्लॅाक के ग्रामीण क्षेत्रों के कुम्भाराम जलयोजना के तहत एक निजी कम्पनी द्वारा गांवों के पानी खोलने के लिए लगाए गए मजदूरों को दो वर्षों से मानदेय नहीं मिलने का मुद्दा उठाया. सदस्यों ने उन्हें मानदेय दिलवाने की मांग की. सदस्यों ने टीबा गांव के शहीद श्योराम गुर्जर की स्मृति में गांव में शहीद के नाम से द्वार बनाने और मुख्य सड़क से शहीद के घर तक इंटरलॅाक सड़क बनाने का सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया.
यह भी पढे़ं. झुंझुनूं : चिड़ावा में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा स्थापना का पहला चरण, रखी गई आधारशिला
बैठक में उपखंड अधिकारी शिवपाल जाट, तहसीलदार कृष्ण कुमार यादव और विकास अधिकारी शशीबाला ने भी विचार व्यक्त किए. इस बैठक में सभी विभागों के प्रतिनिधि मौजूद रहे.