सूरजगढ़ (झुंझुनू). सूरजगढ़ पुलिस को गुरुवार को बड़ी कामयाबी मिली है. जिसमें पुलिस ने करीब 6 सालों से दहेज़ प्रताड़ना के मामले में फरार चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार किया है.
बता दें की आरोपी के खिलाफ उसकी पत्नी मनीषा ने सूरजगढ़ थाना इलाके के दहेज़ प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया था. मामला दर्ज होने के बाद 2014 से ही वह पुलिस को चकमा देते हुए फरार चल रहा था. गुरुवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद हरियाणा के कुंड गांव के स्टैंड से गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें- चूरू: पशुओं के चारे की आड़ में अवैध शराब की तस्करी, 115 पेटियों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
हेड कांस्टेबल राजकुमार ने बताया की उन्हें मुखबीर से सूचना मिली थी थाने में दर्ज दहेज़ प्रताड़ना के एक मामले में 2014 से फरार चल रहे हरियाणा के रेवाड़ी जिले के खोल थाना इलाके की ओर आया हुआ है. जो मुंबई भागने की फिराक में है. जिसे भागने से पहले ही मुखबीर के सूचना के बाद कुंड से दबोच लिया गया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.