ETV Bharat / state

झुंझुनू में चौधरी चरण सिंह की जयंती पर किसान नेताओं ने किया ऐलान, कहा- सरकार को झुका कर ही मानेंगे - चौधरी चरण सिंह

झुंझुनू में चौधरी चरण सिंह की जयंती पर किसान नेताओं ने ऐलान किया है कि कृषि बिलों को लेकर वो सरकार को झुका कर ही मानेंगे. जल्द ही बड़ी संख्या में झुंझुनू से भी किसान और ज्यादा संख्या में एकत्रित होकर शाहजहांपुर बॉर्डर पर जाएंगे. इस दौरान देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को याद करते हुए उनको श्रद्धांजलि दी गई.

Jhunjhunu News, birth anniversary, चौधरी चरण सिंह, किसानों नेता
झुंझुनू में किसानों नेताओं का दिखा आक्रोश
author img

By

Published : Dec 24, 2020, 9:32 AM IST

झुंझुनू. किसानों के मसीहा कहे जाने वाले चौधरी चरण सिंह की जयंती पर किसान नेताओं ने ऐलान किया है कि कृषि बिलों को वापस लेने तक लगातार आंदोलन करेंगे और इस मामले पर सरकार को झुका कर ही मानेंगे. चौधरी चरण सिंह की जयंती पर जिला कलेक्ट्रेट पर आयोजित धरने पर उनको पुष्प अर्पित करते हुए किसानों ने कहा कि गुरुवारो के चौधरी चरण सिंह बहुत याद आ रहे हैं. उनके बाद किसानों के बारे में सोचने वाला कोई नेता नहीं रहा है, लेकिन उनके जन्मदिन पर किसान यह ऐलान करते हैं कि जल्द ही बड़ी संख्या में झुंझुनू से भी किसान और ज्यादा संख्या में एकत्रित होकर शाहजहांपुर बॉर्डर पर जाएंगे.

पढ़ें: कोटा: रात के वक्त सर्दी में ठिठुरते लोगों को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बांटे कंबल

चौधरी चरण सिंह को किया नमन
इससे पहले वक्ताओं ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को याद करते हुए उनको श्रद्धांजलि दी गई. इसके अलावा झुंझुनू से उनके जुड़ाव को याद करते हुए वक्ताओं ने कहा कि चौधरी साहब जब भी झुंझुनू आते थे, तब हमेशा किसानों की ही भलाई की बात करते थे. ऐसे में यदि उनको सही नमन करना है तो कृषि बिलों को सरकार को वापस लेना ही होगा.

झुंझुनू में किसानों नेताओं का दिखा आक्रोश

पढ़ें: अजमेर स्मार्ट सिटी के तहत 850 करोड़ के कार्यादेश दिसंबर माह तक हो जाएंगे जारी

आंदोलन को करेंगे और ज्यादा तेज
कृषि बिलों पर केंद्र सरकार की हठधर्मिता पर वक्ताओं ने कहा कि सरकार भले ही आंदोलन को कुचलने का पूरा प्रयास करे, लेकिन किसान कृषि बिलों कर वापस होने तक किसी भी हालत में आंदोलन को नहीं रोकेंगे. उन्होंने कहा कि यदि यह कृषि भेल पूरी तरह से लागू हो गए तो किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह के सपने कभी भी पूरे नहीं हो पाएंगे.

झुंझुनू. किसानों के मसीहा कहे जाने वाले चौधरी चरण सिंह की जयंती पर किसान नेताओं ने ऐलान किया है कि कृषि बिलों को वापस लेने तक लगातार आंदोलन करेंगे और इस मामले पर सरकार को झुका कर ही मानेंगे. चौधरी चरण सिंह की जयंती पर जिला कलेक्ट्रेट पर आयोजित धरने पर उनको पुष्प अर्पित करते हुए किसानों ने कहा कि गुरुवारो के चौधरी चरण सिंह बहुत याद आ रहे हैं. उनके बाद किसानों के बारे में सोचने वाला कोई नेता नहीं रहा है, लेकिन उनके जन्मदिन पर किसान यह ऐलान करते हैं कि जल्द ही बड़ी संख्या में झुंझुनू से भी किसान और ज्यादा संख्या में एकत्रित होकर शाहजहांपुर बॉर्डर पर जाएंगे.

पढ़ें: कोटा: रात के वक्त सर्दी में ठिठुरते लोगों को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बांटे कंबल

चौधरी चरण सिंह को किया नमन
इससे पहले वक्ताओं ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को याद करते हुए उनको श्रद्धांजलि दी गई. इसके अलावा झुंझुनू से उनके जुड़ाव को याद करते हुए वक्ताओं ने कहा कि चौधरी साहब जब भी झुंझुनू आते थे, तब हमेशा किसानों की ही भलाई की बात करते थे. ऐसे में यदि उनको सही नमन करना है तो कृषि बिलों को सरकार को वापस लेना ही होगा.

झुंझुनू में किसानों नेताओं का दिखा आक्रोश

पढ़ें: अजमेर स्मार्ट सिटी के तहत 850 करोड़ के कार्यादेश दिसंबर माह तक हो जाएंगे जारी

आंदोलन को करेंगे और ज्यादा तेज
कृषि बिलों पर केंद्र सरकार की हठधर्मिता पर वक्ताओं ने कहा कि सरकार भले ही आंदोलन को कुचलने का पूरा प्रयास करे, लेकिन किसान कृषि बिलों कर वापस होने तक किसी भी हालत में आंदोलन को नहीं रोकेंगे. उन्होंने कहा कि यदि यह कृषि भेल पूरी तरह से लागू हो गए तो किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह के सपने कभी भी पूरे नहीं हो पाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.