झुंझुनू. एनएसयूआई तीसरे दिन से नीट व जेईई को कोरोना काल में स्थगित करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रही है. इसके तहत संगठन के कार्यकर्ता क्रमिक अनशन करते हुए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. संगठन के कार्यकर्ताओं का कहना है कि यदि अब भी केंद्र सरकार उनकी नहीं सुनती है तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा.
नीट व जेईई 1 सितंबर को देशभर के कई केंद्रों पर आयोजित की जा रही है लेकिन इसके बावजूद एनएसयूआई लगातार इसका विरोध कर रही है. अपना विरोध दर्ज कराने के लिए संगठन की ओर से राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा गया है.
यह भी पढ़ें: अजमेर में अभिभावकों ने निजी स्कूल की फीस माफी को लेकर किया प्रदर्शन
2 साल के बाद आंदोलन पर संगठन
झुंझुनू एनएसयूआई करीब 2 साल के बाद इस तरह से लगातार धरना-प्रदर्शन कर रही है. इतने समय में एनएसयूआई ने मांगों को लेकर केवल ज्ञापन ही दिए हैं. जिला अध्यक्ष अंकित जाखड़ सबसे पहले क्रमिक अनशन पर बैठे थे और उसके बाद लगातार जिला कलेक्ट्रेट पर ही अनशन किया जा रहा है. अनशन में शामिल छात्र नेताओं का कहना है कि हमारा विरोध केवल परीक्षा के समय को लेकर है क्योंकि इस समय परीक्षाएं निश्चित ही कोरोना का एक बड़ा संक्रमण ला सकती हैं.